दिल दहला देने वाला हादसा:3 बच्चों की मौत के बाद सड़क पर जा चिपकी बॉडी, पुलिस ने अंगों को धूल से ढंका

हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही मासूम बच्चे सड़क पर उछलकर बीच सड़क पर जा गिरे। आसपास पास के लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े ही थे कि अगले ही पल उनके ऊपर से डंपर इन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। मासूमों के शव को टुकड़े रोड पर जा चिपके।

उज्जैन (मध्य प्रदेश). वाहनों की रफ्तार का कहर रोज कई जदगियां निगल रहे हैं। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा महाकाल नगरी उज्जैन में हुआ, जहां  भीषण सड़क हादसे और एक बेलगाम डंपर ने हंसते खेलते परिवार को तहस नहस कर दिया। इस एक्सीडेंट में तीन बच्चों की मौक पर दर्दनाक मौत हो गई और वहीं मासूमों के माता-पिता सहित तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे का यह सीन इतना खौफनाक था कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।

माता-पिता के सामने तीन बच्चों की मौत
दरअसल, यह भयानक हदासा बुधवार दोपहर करीब दो बजे उज्जैन के पण्डियाखेड़ी चौराहे पर हुआ। जहां तेज रफ्तार में आ रहे एक डंपर ने बाइक सवार परिवार को अपने चपेट में ले लिया और उनको कुचलते हुए स्पीड में निकल गया। दंपति के मासूम तीन बच्चे डंपर की नीचे बुरी तरह से कुचल गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं माता-पिता गंभीर रुप से घायल हो गए, जिनको पुलिस ने जिला अस्पताल में एडमिट कर दिया है।

Latest Videos

पुलिस ने मासूमों के अंगों को मिट्‌टी से ढंका
हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगते ही मासूम बच्चे सड़क पर उछलकर बीच सड़क पर जा गिरे। आसपास पास के लोग बच्चों को बचाने के लिए दौड़े ही थे कि अगले ही पल उनके ऊपर से डंपर इन्हें कुचलते हुए आगे निकल गया। मासूमों के शव को टुकड़े रोड पर जा चिपके। यह सीन इतना भयानक था कि पुलिस को मिट्टी से खून और अंगों को ढंकना पड़ा।

(एक्सीडेंट के बाद बाइक के परखच्चे उड़ गए}
 

खरीददारी करके इंदौर से लौट रहा था परिवार
पुलिस के मताबिक, बाइक सवार दंपति अपने तीन बच्चों के साथ इंदौर से कुछ खरीदी करके आ रहे थे। लेकिन पीछे से तेजगति से आ रहे डंपर ने उनकी सारी खुशियां मौत के मातम में बिखेर दीं। फिलहाल पीड़ित परिवार की पहचान नहीं हो सकी है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi