महाकाल की भस्म आरती में कर्नाटक से मुस्लिम युवक हिंदू गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा, लड़की ने भाई बताकर कराई एंट्री

Published : Dec 15, 2021, 05:57 PM ISTUpdated : Dec 16, 2021, 02:25 PM IST
महाकाल की भस्म आरती में कर्नाटक से मुस्लिम युवक हिंदू गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा, लड़की ने भाई बताकर कराई एंट्री

सार

महाकाल की भस्म आरती में  कर्नाटक के मोहम्मद युनुस मुल्ला ने अभिषेक दुबे के नाम से बुकिंग कराई थी। उसके साथ में गर्लफ्रेंड थी, जिसका नाम खुशबु दुबे था और वो मुंबई की रहने वाली थी। लड़की ने अपने प्रेमी को भाई बताकर मंदिर में एंट्री कराई थी। इतना ही नहीं उसे भाई का आधार कार्ड भी दे रखा था। 

उज्जैन (मध्य प्रदेश). महाकाल की नगरी उज्जैन से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग की भस्म आरती में कर्नाटक से एक मुस्लिम युवक अपनी हिंदू गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा हुआ था। हैरानी की बात यह है कि युवक ने मंदिर में लड़की के भाई का आधार कार्ड दिखाकर एंट्री की थी। लेकिन पूजन के दौरान उसने ठीक से रीति-रिवाजों का पालन नहीं किया तो पुजारियों को उस पर शक हुआ और उससे पूछाताछ की तो सारा सच सामने आ गया।

गर्लफ्रेंड ने भाई बताकर कराई थी एंट्री
दरअसल,  बुधवार सुबह महाकाल की भस्म आरती में  कर्नाटक के मोहम्मद युनुस मुल्ला ने अभिषेक दुबे के नाम से बुकिंग कराई थी। उसके साथ में गर्लफ्रेंड थी, जिसका नाम खुशबु दुबे था और वो मुंबई की रहने वाली थी। लड़की ने अपने प्रेमी को भाई बताकर मंदिर में एंट्री कराई थी। इतना ही नहीं उसे भाई का आधार कार्ड भी दे रखा था। 

युवक की असलियत ऐसे आई सामने
बता दें कि जैसे-तैसे युवक लड़की के भाई के आधार कार्ड गेट पर दिखाकर एंट्री तो कर गया, लेकिन आरती करते वक्त वो पकड़ा गया। भस्म आरती के दौरान वो सबसे आगे वाली लाइन में बैठा हुआ था। पूजन के दौरान वो हिंदू रीति-रिवाजों का पालन ठीक ढंग से नहीं कर पा रहा था। पुजारियों और पुलिस के कर्मचारियों को उसकी हरकत पर शक हुआ। इसके बाद उससे आधारकार्ड मांगा तो उसने अपनी गर्लफ्रेंड के भाई का आधार कार्ड का डुप्लीकेट दिखाया। जिस पर उसका चेहरा ठीक से नहीं दिख रहा था। फिर पुलिस ने उससे ओरिजनल आई डी मांगी तो वह ना-नुकर करने लगा। कड़ाई से पूछताछ की तो उसने असली आधारकार्ड दिखाया, जिस पर मोहम्मद युनुस मुल्ला निवासी कर्नाटक लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे 420 के केस में गिरफ्तार कर लिया और उससे पूछताछ की गई।

एक दिन पहले होटल में आकर रुके थे दोनों
युवक एक दिन पहले आकर महाकाल मंदिर के पास एक होटल में रुका था। वहां तो युवक ने अपना ओरिजनल आधारकार्ड दिखाया था। साथ ही खुशबू ने भी अपनी आईडी दिखाई थी। इस पर होटल कर्मचारियों को लव जिहाद को लेकर शक हुआ। फिर उन्होंने पुलिस को भी सूचना दी थी। वही इस मामले में मंदिर समिति प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ ने कहा कि यह मामला फ्रॉड का है, इसीलिए पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस ने भी जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें-शिव की नगरी काशी में राम भक्ति में लीन दिखे CM Shivraj, साधू की तरह यूं भगवा कपड़ा ओढ़कर गाने लगे भजन

यह भी पढ़ें-MP के कलेक्टर की वैक्सीनेशन टीम को धमकी, 'एक भी आदमी टीके से छूटा तो फांसी पर लटका दूंगा'

 

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर
CM डॉ. मोहन यादव ने किसे QR कोड से दिए 11 हजार रुपए, साथ ही की भावुक अपील