सार
कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने तहसील दार समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए दो टूक कहा-'मुझे कोई मतलब नहीं है, अगर एक दिन भी वैक्सीनेशन में देरी हुई तो मैं फांसी पर टांग दूंगा..किसी तरह से कोई नहीं छूटना चाहिए। घर-घर जाओ अगर कोई घर में नहीं मिलता है तो खेत पर जाओ..उनके पैर में लेटे रहो, बस उसको वैक्सीन लगना चाहिए।
ग्वालियर (मध्य प्रदेश). कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के दहश्त के बीच देशभर में तेजी से टीकाकरण किया जा रहा है। इतना ही नहीं वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए गांव से शहर तक अभियान भी चलाए जा रहे हैं। जिला स्तर पर अफसरों को टारगेट मिल रहे हैं। टारगेट पूरा नहीं होने पर ग्वालियर जिले के कलेक्टर साहब ( gwalior collector) ने अपनी टीम (vaccination team) को फांसी पर लटकाने की धमकी दी है।
जानिए आखिर क्यों बिफरे डीएम साहब
दरअसल, वैक्सीनेशन के मिले टारगेट को देखते हुए ग्वालियर जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह (collector kaushlendra vikram singh) मंगलवार को डबरा तहसील के भितरवार में अधिकारियों की बैठक लेने के लिए पहुंचे हुए थे। इस मीटिंग में उन्हें पता चला कि जो टारगेट दिया गया था वो पूरा नहीं किया गया है तो इसको लेकर कलेक्टर साहब अपनी टीम और हेल्थकर्मियों पर बिफर गए। जिसको लेकर उनकी नाराजगी सामने आई है।
'मुझे कोई मतलब नहीं..काप पूरा नहीं तो फांसी पर टांग दूंगा...
बता दें कि कलेक्टर कौशलेंद्र सिंह ने तहसील दार समेत अन्य अधिकारियों को निर्देश देते हुए दो टूक कहा-'मुझे कोई मतलब नहीं है, अगर एक दिन भी वैक्सीनेशन में देरी हुई तो मैं फांसी पर टांग दूंगा..किसी तरह से कोई नहीं छूटना चाहिए। घर-घर जाओ अगर कोई घर में नहीं मिलता है तो खेत पर जाओ..उनके पैर में लेटे रहो, बस उसको वैक्सीन लगना चाहिए।
टारगेट पूरा नहीं हुआ तो कलेक्टर साबह बरस पड़े...
बताया जाता है कि ग्वालियर में 16 दिसंबर को 62 हजार लोगों को टीका लगना था। जिसमें हर तहसील को अलग-अलग टारगेट दिया गया था। जिसके तहत टीम घर घर जाकर लोगों को वैक्सीन लगा रही थी। इसी बीच भितरवार की टीम को 153 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन चार दिन ऊपर होने के बाद भी टारगेट पूरा नहीं हुआ था। सिर्फ 98 लोगों की ही टाका लगा था। बस इसी को लेकर कलेक्टर साहब मंगलवार को एक अधिकारी से वन-टू-वन बात कर रहे थे। जिसमें डीएम ने बरसना शुरू कर दिया और कहा मुझे कुछ नहीं सुनना बस टारगेट पूरा होना चाहिए।
यह भी पढ़ें-Mumbai : नशे के सौदागरों पर एक्शन, NCB ने 2 दिनों में 8 जगहों पर की कार्रवाई, 6 केस दर्ज