अनोखी ब्लू गैंग महिलाएं, जो शराब छुड़वाने गांव-गांव जाती हैं, डीजे पर डांस करती हैं, गाना भी गाती हैं...
बैतूल : मध्यप्रदेश के बैतूल में शराबबंदी की एक पहल ने इस वक्त हर किसी का ध्यान अपनी ओर खिंचा है। यहां महिलाएं गाने और डांस के साथ नशा मुक्ति की अलख जगा रही हैं। शराब के खिलाफ अभियान चला रही महिलाओं की नीली गैंग गांव-गांव जाकर गाने और डांस के जरिए लोगों को शराब छोड़ने का संदेश दे रही है। इस पहल में पुलिस का भी साथ उन्हें मिल रहा है।
क्या है ब्लू गैंग
आदिवासी अंचल बैतूल में अवैध शराब का लत युवाओं में तेजी से फैल रहा है। आदिवासी परिवार न केवल खुद शराब बनाकर रखते हैं बल्कि अब तो वो शराब माफिया के साथ सांठगांठ कर बेचने भी लगे हैं। इससे अपराध भी बढ़ रहे हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए बैतूल एसपी सिमाला प्रसाद ने महिलाओं की एक ब्लू गैंग बनाई थी। जिससे सामाजिक बुराइयों को दूर किया जा सके। इस ब्लू गैंग की महिला सदस्यों के लिए ड्रेस कोड भी नीले रंग का ही दिया गया है। ब्लू गैंग पूरे जिले में काम कर रही है। बैतूल के कोतवाली थाना और गंज थाना में ब्लू गैंग में 20-20 महिला सदस्य हैं।
इसे भी पढ़ें-लखीमपुर हिंसा के बीच twitter पर 'राजस्थान में जंगलराज' ट्रेंड में; आखिर क्यों गहलोत से भड़क उठी है पब्लिक
ऐसे काम करती है ब्लू गैंग
नीली गैंग की महिलाएं पुलिस ऑफिसर्स के साथ गांवों में पहुंचती हैं और वहां गाना गाकर डांस शुरू कर देती हैं। नाच गाना देखने बड़ी संख्या में ग्रामीण वहां जुट जाते हैं। इसके बाद ग्रामीणों को पुलिस अधिकारी नशे से होने वाले नुकसान के बारे में बताते हैं। साथ ही सामाजिक बुराइयों पर चर्चा भी की जाती है। गांव में चल रही अवैध गतिविधियों की भी जानकारी देते हैं। बीच-बीच में शराब छोड़ने के लिए तैयार किए गए एक गाने पर नीली गैंग की महिलाएं डांस भी करती हैं।
ब्लू गैंग के गाने के बोल
ब्लू गैंग की है, पुकार सुन ले ओ भैया
नशा छोड़ो, संभालो घर द्वार, सुन लो ओ भैया
सिगरेट, तंबाकू, अफीम, गांजा, नशे से जिंदगी खराब
नशा न करना, पैसा बचाओ, बच्चों को अच्छे स्कूल में पढ़ाओ
आंगन में खुशियां हजार, सुन ले ओ भैया
मुख्यमंत्री भी कर चुके हैं तारीफ
जिले में ब्लू गैंग की 100 महिला सदस्य काम कर रही हैं। जो गांव-गांव अपनी मुहिम पहुंचा रही हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस पहल की तारीफ कर चुके हैं। कई बार उन्होंने ब्लू गैंग की सराहना की है।
इसे भी पढ़ें -Jio Network Down: कई राज्यों में करोड़ों यूजर्स सुबह 9 बजे से परेशान, ना लग रहा कॉल-ना चल रहा इंटरनेट