MP निकाय चुनाव: जानें 11 नगर निगम में कौन कहां से बना मेयर, यहां देखे भोपाल के सभी वार्डों की विनर लिस्ट

11 नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट में सबसे कांटे की टक्कर बुरहानपुर नगर निगम में देखने को मिली। कांग्रेस ने तीन विधायकों को टिकट दिया था लेकिन तीनों को हार का सामना करना पड़ा। दूसरे फेज के रिजल्ट की घोषणा 20 जुलाई को होगी। 

Pawan Tiwari | Published : Jul 18, 2022 3:13 AM IST / Updated: Jul 18 2022, 10:52 AM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव के पहले फेज का रिजल्ट घोषित हो गया है। 11 नगर निगम में से 7 पर भाजपा ने कब्जा किया किया है जबकि 3 पर कांग्रेस ने और एक सीट पर आम आदमी पार्टी के कैंडिडेट को जीत मिली है। वहीं, 36 नगर पालिका में भाजपा को 27 सीटों पर जीत मिली है। जबकि 86 नगर परिषद में बीजेपी के खाते में 6 सीटें आई हैं। बीजेपी को सबसे बड़ी जीत इंदौर में मिली है। भोपाल से मेयर कैंडिडेट मालती राय ने बंपर जीत दर्ज की है। आइए देखते हैं विनर लिस्ट।

भोपाल के कितने वार्डों में जीती भाजपा
भोपाल में भाजपा 58 वार्डों में जीत मिली है। कांग्रेस के खाते में 22 सीटें आई हैं जबकि 5 वार्ड में निर्दलीय कैंडिडेट् जीते हैं। वहीं, ग्वालियर में 66 में से 36 पार्षद बीजेपी के जीते हैं, कांग्रेस के 19 जीते हैं। जबलपुर में 79 में से 39 बीजेपी, कांग्रेस के 30 कैंडिडेट्स चुनाव जीते  हैं। वहीं, सिंगरौली में भी 45 में से 23 पार्षद  भाजपा के हैं जबकि कांग्रेस के केवल 13 पार्षद ही चुनाव जीते हैं।

Latest Videos

किस नगर निगम से कौन बना मेयर
भाजपा ने नगरीय निकाय में 7 सीटों पर जीत दर्ज की है। भोपाल से मालती राय को जीत मिली है। इंदौर से पुष्यमित्र भार्गव। सागर से संगीता तिवारी, उज्जैन से मुकेश टटवाल, सतना से योगेश ताम्रकार, खंडवा से अमृता यादव और बुरहानपुर से माधुरी पटेल को जीत मिली है। वहीं, कांग्रेस के खाते में केवल तीन सीटें आई हैं। ग्वालियर से शोभा सिकरवार, जबलपुर से जगत बहादुर सिंह और छिंदवाड़ा से विक्रम अहाके को जीत मिली है। 

सबसे ज्यादा और कम वोटों से कौन जीता
11 नगरीय निकाय चुनाव के रिजल्ट में सबसे कांटे की टक्कर बुरहानपुर नगर निगम में देखने को मिली। यहां से बीजेपी की माधुरी पटेल को केवल 542 वोटों से जीत मिली। वहीं, सबसे बड़ी जीत इंदौर में मिला। यहां से बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव ने कांग्रेस के संजय शुक्ला को 1 लाख 32 हजार वोटों के अंतर से चुनाव हराया।

यहां देखें भोपाल के सभी वार्डों की विनर लिस्ट (लिस्ट मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट से ली गई है)

 

इंदौर में कौन-कहां से जीता
इंदौर नगर निगम में भाजपा को 64 वार्ड में जीत मिली। कांग्रेस के खाते में 19 और निर्दलीय के खाते में 2 सीटें आई हैं। बता दें कि इंदौर में कुल 85 वार्ड हैं। वार्ड नंबर 10 में कांग्रेस के विनितिका दीपू यादव, वार्ड नंबर 15 से ममता सुनेर, 17 वार्ड से  शिवम यादव, 20 से यशस्वी पटेल, 21 से चिंटू चौकसे, 22 से राजू भदौरिया, 23 से विनिता मौर्य,  36 वार्ड से सुरेश कुरवाड़े, 38 वार्ड से सोफिया पटेल, 39 वार्ड से रूबीना इकबाल खान, 45 वार्ड से सोनीला मिमरोट, 46 से प्रमीला जीनवाल, 52 से सावित्री बाई, 53 से फोजिया शेख, 58 से अनवर कादरी, 68 अयाज बेग, 72 योगेश गेंदर, 73 शाहीन सादिक खान, 75 कुणाल सोलंकी, 76 सीमा जितेन्द्र,  वार्ड नंबर 2 से निर्दलीय कैंडिडेट को जीत मिली है। इसके बाद सभी वार्डों में भाजपा को जीत मिली है।  

 

इसे भी पढ़ें-  स्कूटी से चलने वाली मालती राय बनीं भोपाल की मेयर, पहले दो बार हारीं पार्षद का चुनाव...जानिए इनकी कहानी

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America