MP में नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान, 2 चरणों में वोटिंग, जानिए इंदौर-भोपाल में कब डाले जाएंगे वोट

मध्यप्रदेश में बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा हो गुई है। चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा। 

भोपाल. मध्यप्रदेश में कुछ दिन पहले ही पंचायत चुनाव की घोषणा हुई थी, जो कि तीन चरणों में संपन्न होगा। लेकिन एक सप्ताह के अंदर ही आज बुधवार को राज्य निर्वाचन आयोग ने  नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। आयोग के मुताबिक, राज्य में दो चरण में चुनाव कराए जाएंगे। चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही आचार संहिता लागू हो गई है। 

पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा 13 जुलाई को होगा
दरअसल, राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बुधवार दोपहर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। उनके मुताबिक, नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में होंगे। पहला चरण 6 जुलाई और दूसरा चरण 13 जुलाई को होगा। पहले चरण के मतगणना 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। 

Latest Videos

दो तरीख में होंगे 347 नगरीय निकायों के चुनाव 
राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि निकाय चुनाव के दोनों चरणों का मतदान सुबह 7 बजे से 5 बजे तक होगा। टोटल 347 निकायों में चुनाव होंगे। पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों पर वोटिंग होगी। इसके लिए राज्य में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए 87,937 कर्मचारियों की ड्यूटी जाएगी। सभी जगह पर चुनाव ईवीएम मशीन के जरिए ही आयोजित होगा।

चुनाव से संबंधित जरुरी अपडेट
- 11 जून को निर्वाचन की सूचना का प्रकाशन होगा।
- 18 जून नाम निर्देशन पत्र प्राप्त कर सकेंगे।
- 22 जून तक नाम वापसी की तारीख।
- इंदौर-भोपाल में हर वार्ड में 5-5 EVM रिजर्व रखेंगे।
- नोटा का भी विकल्प उपलब्ध रहेगा।
- निर्वाचन के लिए कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की नियुक्तियां कीं।
- नगर निगम के महापौर सीधे जनता चुनेगी।
- नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष को पार्षद चुनेंगे।
- शपथ पत्र देने पर केस दर्ज होगा।
- के लिए अनुमति लेना जरूरी होगा।
- 7 से शाम 5 बजे तक होगा मतदान।

भोपाल-इंदौर और ग्वालियर जबलपुर में पहले चरण में वोटिंग
बता दें कि पहले चरण यानि 6 जुलाई को राजधानी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, जबलपुर, खंडवा, बुरहानपुर, छिंदवाड़ा, उज्जैन, सागर, सतना, सिंगरौली में वोट डाले जाएंगे।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun