यह मामला धार जिले के नागदा का है, जहां पर गांववालों ने एक गधे को सजा कर गांव के मुखिया को उल्टा बैठाकर जुलूस निकाला। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है।
धार. (मध्य प्रदेश). जब बारिश नहीं होती तो लोग भगवान से प्रार्थना करने लगते हैं और तरह-तरह के टोटका अजमाते हैं। कहीं मेढ़क की शादी कराई जाती है तो कहीं और कुछ। लेकिन मध्य प्रदेश के एक गांव के लोगों ने इसके लिए अजीबोगरीब तरीका अपनाया। जहां उन्होंने एक गधे पर उप सरपंच को उल्टा बैठाकर जुलूस निकाला और श्मशान के चक्कर लगावाए। ताकि बारिश अच्छी हो सके।
इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए करते हैं ऐसा
दरअसल, यह मामला धार जिले के नागदा का है, जहां पर गांववालों ने एक गधे को सजा कर गांव के मुखिया को उल्टा बैठाकर जुलूस निकाला। ग्रामीणों का मानना है कि ऐसा करने से अच्छी बारिश होती है। उनका कहना है कि इससे इंद्र देव प्रसन्न होतें हैं, जिससे पानी गिरने लगता है।
ऐसा करने से होती है तेज बारिश...
इस मामले में किसान किसान मुन्नालाल ने कहा-जब पिछली बार बारिश नहीं हो रही थी तो हमने ऐसा किया था, जिससे इतना पानी गिरा था कि बाढ़ आ गई थी। हालांकि अभी तक इस सीजन में धार जिले में हल्की-फुल्की बारिश ही हुई है।