MP में कोरोना का कहर:नहीं सजेंगे गणेश पंडाल और न ही मनेगी जन्माष्टमी, 15 अगस्त के लिए भी रखी ये शर्त

Published : Aug 08, 2020, 12:53 PM ISTUpdated : Aug 08, 2020, 12:59 PM IST
MP में कोरोना का कहर:नहीं सजेंगे गणेश पंडाल और न ही मनेगी जन्माष्टमी, 15 अगस्त के लिए भी रखी ये शर्त

सार

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गणेश उत्सव, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, मुहर्र और जन्माष्टमी के त्योहार को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जाने का फैसला लिया।

भोपाल. मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। रोज रिकॉर्ड तोड़ मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के चलते  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना समीक्षा बैठक की। जिसमें गणेश उत्सव, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस,  मुहर्र और जन्माष्टमी के त्योहार को सार्वजनिक रूप से नहीं मनाए जाने का फैसला लिया।

15 अगस्त मनाया जाएगा..बच्चों की रैलियां नहीं होंगी
राज्य सरकार ने यह भी आदेश दिया है कि इन त्यौहारों पर किसी तरह का कोई जुलूस नहीं निकाला जाएगा। इसके अला प्रदेश में 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस  मनाया जाएगा, लेकिन इसमें न तो बच्चों की रैलियां निकाली जाएंगी और नह कोई झांकी ही निकलेगी। 

पूजा में 5 लोग हो सकते हैं इकट्ठे 
सीएम ने प्रदेश की जनता से घर पर ही त्योहार मनाने की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह फैसले लोगों की सेहत और कोरोना संक्रमण के खतरों को देखते हुए लिए गए हैं। इसके अलावा पूजा स्थलों पर एक बार में सिर्फ 5 लोग ही इकट्ठे हो सकते हैं। किसी भी तरह कहीं भी भीड़ एकत्रित करने की इजाजत नहीं दी जाएगी।

इस महीने आने वाले हैं यह त्यौहार
बता दें कि अगस्त महीने में बहुत त्यौहार आने वाले हैं, जिसमें मुख्य रुप से 12 अगस्त को जन्माष्टमी है। इसके बाद 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस। 16 को पारसी न्यू ईयर, 22 को गणेश चतुर्थी, 29 को मुहर्रम और 31 को ओणम है। इससे पहले 1 अगस्त को ईद और 3 को रक्षाबंधन पर भी किसी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं हो पाए।

ऐसा प्रदेश में कोरोना का कहर
मध्य प्रदेश के इंदौर के बाद अब भोपाल में कोरोना के ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल मामले बढ़कर अबतक 37,298 हो गए हैं। वहीं इससे मरने वालों की संख्या भी 960 पहुंच गई है। हालांकि अच्छी खबर यह कि 27621 मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं