
बड़वानी, मध्य प्रदेश को बड़वानी जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक 14 साल का नाबालिग लड़का प्यार में इस कदर पागल हुआ कि उसने एक नाबालिग लड़की का भरे बाजार में चाकू से गला रेत डाला। वजह यह थी की सनकी लड़के ने लड़की से पूछा था कि तुम मुझसे प्यार करती हो या नहीं?.. लेकिन लड़की इंकार कर दिया। बस इसी बात पर उसे सनक भरा गई और लड़की का गला रेत उसके हाथ की नस काट दी। उसकी जिदंगी खतरे में डाल आरोपी फरार हो गया।
जिंदगी और मौत के बीच झूल रही नाबालिग लड़की
दरअसल, यह घटना बड़वानी के राजपुर बाजार की है। जहां जिंदगी और मौत के बीच झूल रही नाबालिग लड़की के परजिनों ने बताया कि उनकी बेटी दोपहर में बाजार दूध लेने के लिए गई हुई थी। उसके साथ में उसकी छोटी बहनें भी साथ थीं। इसी दौरान एक लड़का आया और उसको प्यार के लिए प्रपोज करने लगा। लेकिन हमारी बेटी ने मना कर दिया। बस उससे इंकार करते ही लड़के ने चाकू से हमला कर दिया। बच्ची की चीख-पुकार सुनते ही आसपास के लोग वहां जमा हो गए। लेकिन आरोपी भाग गया। आनन फानन में लड़की को राजपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
आरोपी 9वीं क्लास का स्टूडेंट तो लड़की 8वीं की छात्रा
वहीं घटना की सूचना मिलने पर राजपुर टीआई यशवंत बड़ोले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिवार वालों की शिकायत पर आरोपी पर केस दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपी और लड़की दोनों एक ही मोहल्ले के रहने वाले है और दोनों ही नाबालिग हैं। लड़का जहां 9वीं क्लास का स्टूडेंट है तो वहीं लड़की 8वीं की छात्रा बताई जा रही है। टीआई ने बताया कि आरोपी के घर में सिर्फ उसकी मां ही हैं। लेकिन उन्होंने उसके बारे में कुछ भी बताने से इंकार कर दिया है। घटना के बाद से ही थाना टीम सहित साइबर टीम को सक्रिय कर दिया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।