
सीधी (मध्य प्रदेश). एक दिल दहला देने वाली घटना से एक परिवार में मातम पसरा हुआ है। दरअसल सीधी जिले में सोमवार देर रात एक घर में अचानक आग लग गई। जिसमे एक महिला की मौत हो गई। वहीं उसका बेटा जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
जिंदगी की जंग लड़ रहा है 2 साल का बेटा
दरअसल, ये दर्दनाक घटना ने सीधी जिले के रामपुर थाने क्षेत्र में सोमवार रात सामने आई है। जहां अचानक इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा तफरी मच गई। आग लगने की वजह से मां-बेटे दोनों झुलस गए। आस-पड़ोस के लोगों ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां महिला प्रियंका कोल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, वहीं उसका 2 साल का बेटा बेटा शिवांश का इलाज जारी है।
घर में मां-बेटे के अलावा कोई नहीं था
हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया। लेकिन गांव के लोगों ने बताया, मां-बेटे रात को जब बचाओ-बचाओ चीख रहे थे, उस समय हम वहां पहुंचे दोनों बुरी तरह से झुलस चुके थे। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, जिस दौरान यह हादसा हुआ उसक समय घर में मां-बेटे के अलावा घर में और कोई नहीं था।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।