
छतरपुर (मध्य प्रदेश). आए दिन लावारिस हाल में मिली नवजातों की खबरे सामने आती रहती है। ऐसी मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला फिर आया है। जहां हाड़ कंपाने वाली कड़ाके की ठंड में एक नवजात को लावारिस हाल में खेत में छोड़कर चले गए।
क्या मां ऐसी होती है...1 दिन की जन्मी बच्ची को छोड़कर चली गई
दरअसल, इंसानियत और मां के रिश्ते को शर्मसार कर देने वाला यह घटना छतरपुर जिले में सामने आई है। जहां महज एक दिन की नवजात बच्ची को उसकी मां खेत में छोड़कर चली गई। घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। जानकारी लगते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची को लेकर जिला अस्पताल लाई। जहां उसे भर्ती कराया है, जिसका फिलहाल इलाज जारी है।
बर्फ सी ठण्डी थी बच्ची...
अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे टी.आई. विनायक शुक्ला बच्ची के माता-पिता परिजनों की तलाश में जुट गए हैं। वहीं डॉक्टर रिषि दुबेड़ि ने बताया कि मासूम की हालत फिलहाल गंभीर बनी है। क्योंकि जब उसको अस्पताल लेकर लाया गया था तो उस दौरान वो बर्फ की तरह ठण्डी थी।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।