लव मैरिज के 2 माह बाद ही पति को मारने के लिए रची साजिश, नहीं पहचान सका खूबसूरत पत्नी का खौफनाक चेहरा

Published : May 31, 2020, 01:53 PM ISTUpdated : May 31, 2020, 02:42 PM IST
लव मैरिज के 2 माह बाद ही पति को मारने के लिए रची साजिश, नहीं पहचान सका खूबसूरत पत्नी का खौफनाक चेहरा

सार

कोरोना वायरस महामारी के बीच मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था। वहां उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई।  

इंदौर. कोरोना वायरस महामारी के बीच मध्य प्रदेश से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां युवक अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था, वहां उसके ऊपर पेट्रोल छिड़कर आग लगा दी गई। 

पत्नी और सास ने लगाई आग
दरअसल, यह खौफनाक घटना इंदौर के बल्मीकि नगर में शनिवार के दिन सामने आई है। जहां दो महीने पहले लव मैरिज करने वाला लकी चौहान अपनी पत्नी को लेने के लिए ससुराल गया था। युवक के परजिनों ने आरोप लगाया कि उनके बेटे को ससुरालवालों ने जिंदा जलाकर मार डालने की कोशिश की है। लकी की मां कुसुम ने बताया कि लकी को उसकी सास और पत्नी ने मिलकर आग लगाई है।

घर का दरवाजा तोड़कर पड़ोसियों ने उसको निकाला
जानकारी के मुताबिक, लकी चौहान की चीख सुनकर आसपास के लोग वहां पर जमा हो गए। इसके बाद घर का दरवाजा तोड़कर उसको निकाला और एमवायएच में भर्ती कराया। जहां वो 70 प्रतिशत तक जला है, पुलिस ने अभी उसके बयान नहीं लिए हैं। 

लव मैरिज करने के बाद लड़की आ गई थी अपने घर
पुलिस के मुताबिक, 24 वर्षीय लकी चौहान ने दो महीने पहले ही युवती से लव मैरिज की थी। दोनों का घर एक ही कॉलोनी में है, वह आपस में प्यार करने लगे और उन्होंने शादी कर ली। लेकिन, शादी करने के कुछ दिन बाद ही युवती मायके आ गई थी। जहां शनिवार को लकी उसे लेने पहुंचा, तभी उसके साथ यह घटना हो गई। हालांकि अभी तक विवाद के पीछे की वजह का पता नहीं चला है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जिस मंदिर के गर्भगृह में एंट्री है बैन, विधायक के बेटे ने वहां की 'दूसरी' शादी
गर्लफ्रेंड इंस्पेक्टर को सरप्राइज देने पहुंचा था मंगेतर, लेकिन उसके अरमानों पर फिर गया पानी