60 साल बाद इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी में आयोजित हुईं। 12वीं की परीक्षाएं 18 फरवरी से 10 मार्च तक हुई, जबकि 10वीं की परीक्षा 17 अप्रैल से 12 मार्च तक चली।10वीं के 10 लाख छात्र और 12वीं के 8 लाख छात्र शामिल हुए।
भोपाल : मध्यप्रदेश में लंबे समय से चल रहा 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार आज खत्म होने वाला है। अब से कुछ ही घंटों बाद दोपहर एक बजे एमपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th-12th Result 2022) घोषित किया जाएगा। इस साल कक्षा 10 और कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में करीब 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं। इस बार बोर्ड की तरफ से स्टूडेंट्स की टॉपर लिस्ट भी जारी की जाएगी। पिछले दो साल से कोरोना के चलते यह लिस्ट जारी नहीं की गई थी।
यहां चेक कर सकते हैं रिजल्ट
स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा mpbse.mponline.gov.in या mpbse.nic.in
पर भी स्कोर देखा जा सकता है। बोर्ड ने बच्चों के सवालों के जवाब के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175 जारी किया है। जिस पर कॉल कर छात्र आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। उनके सभी तरह के प्रश्नों के जवाब काउंसलर देंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
इसे भी पढ़ें-MP Board Results 2022 : जानिए कब जारी होंगे 10वीं-12वीं के नतीजे, लाखों छात्रों का इंतजार जल्द होगा खत्म
इसे भी पढ़ें-MP बोर्ड 12वीं के नतीजों में लड़कियां अव्वल, मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा सहित देखें टॉपर्स की लिस्ट