सार
इस बार परीक्षा ऑफलाइन मोड में हुई है। पिछले साल कोविड -19 की वजह से बोर्ड परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। इसलिए MPBSE ने परिणाम मूल्यांकन के वैकल्पिक तरीके के आधार पर तय किए थे।
भोपाल : मध्यप्रदेश में 10वीं-12वीं के छात्रों का इंतजार जल्द ही खत्म हो सकता है। सबकुछ ठीक रहा तो एमपी बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (MPBSE) जल्द ही परिणाम जारी करने वाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमपी बोर्ड हर साल परीक्षा के एक महीने के अंदर ही नतीजों की घोषणा कर देता है। इसके मुताबिक इस बार 10वीं और 12वीं की परीक्षा फरवरी-मार्च 2022 में हुई थी। ऐसे में कहा जा रहा है कि हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट (MP Board 10th 12th Result 2022) इसी हफ्ते तक आ सकता है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो महीने के आखिरी-आखिरी तक या फिर मई के पहले हफ्ते में रिजल्ट आ सकता है।
कॉपी चेकिंग की प्रक्रिया जारी
मीडिया रिपोर्टों की माने तो तेजी से परीक्षा की कॉपी चेक हो रही है। पहले फेज में 28 फरवरी तक जो भी एग्जाम हुए उनके कॉपियों की जांच हो चुकी है। इस बार मूल्यांकन में 29 हजार से ज्यादा शिक्षक लगाए गए हैं। बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा के छह पेपरों में गलत प्रश्न पाए गए। इनमें काफी गलतियां थी। ऐसे में बोर्ड ने इन पेपर्स में छात्रों को बोनस अंक देने का फैसला किया है।
इसे भी पढ़ें-एमपी बोर्ड के एग्जाम शुरू, इंग्लिश का पेपर देने पहुंचे स्टूडेंट्स, लास्ट मिनट तक मिली एंट्री, देखें तस्वीरें
नई मार्किंग से बेहतर होगा स्कोर
इस साल बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा में करीब 20 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं। 3,586 केंद्रों पर 17 फरवरी से परीक्षा शुरू हुई थी और 12 मार्च को समाप्त हुई थी। इस साल नई मार्किंग स्कीम से छात्रों के स्कोर को बेहतर करने का प्लान बनाया गया है। इसके तहत 10वीं और 12वीं की 80 मार्क्स की थ्योरी परीक्षा हुई थी। बाकी 20 नंबर इंटरनल असेसमेंट के तहत मिलेंगे। वहीं, प्रैक्टिकल परीक्षाओं में थ्योरी के लिए 70 और प्रैक्टिकल के लिए 30 नंबर दिए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें-12th Result: एमपी बोर्ड 12वीं का रिजल्ट घोषित, एक क्लिक पर यहां देखें..100% पास हुए स्टूडेंट
इस तरह चेक कर पाएंगे रिजल्ट
- एमपी बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट mpresults.nic.in और mpbse.nic.in पर जाएं
- होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें
- अपनी पर्सनल डिटेल्स सबमिट करें और रिजल्ट दिखने लगेगा
इसे भी पढ़ें-MP बोर्ड 12वीं के नतीजों में लड़कियां अव्वल, मंदसौर की प्रिया और रिंकू बथरा सहित देखें टॉपर्स की लिस्ट
इसे भी पढ़ें-मध्य प्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, सूबे में 8वीं तक के स्कूल 31 मार्च तक बंद; बोर्ड परीक्षाओं के लिए ये निर्देश