MP Board Result 2020: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानि 4 जुलाई को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणम जारी कर दिया हैं। इस बार दसवीं में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे।
भोपाल. MP Board Result 2020: मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज यानि 4 जुलाई को 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा का परिणम जारी कर दिया हैं। इस बार दसवीं में 62.84 फीसदी छात्र पास हुए हैं, जबकि पिछले साल 61.32 प्रतिशत सफल हुए थे। इस तरह पिछले साल का पास होने का रिकॉर्ड टूट गया। बता दें कि इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे।
प्रदेश की बेटियों ने मारी बाजी
साल 2020 के परिणामों में 100 प्रतिशत अंकों के साथ 15 छात्र टॉपर बने हैं। इतिहास रचने वाले इन छात्रों से तीन स्टूडेंट गुना जिले के हैं। बता दें कि प्रदेश बेटियों ने दसवीं की परीक्षा में बाजी मारी है। 60.59 फीसदी छात्र पास हुए, जबकि छात्राओं के पास होने में ये प्रतिशत 65.87 दर्ज किया है।
नीमच जिला सबसे अव्वल
10वीं के इन परिणामों में सबसे बेहतर प्रदर्शन नीमच जिले का रहा है। जिले में दसवीं का रिजल्ट 79.13 प्रतिशत रहा, जबकि दूसरे नंबर 78 प्रतिशत के साथ देवास जिला है। वहीं तीसरे स्थान पर 73.02 फीसदी के साथ शाजापुर और चौथे स्थान पर उज्जैन है।
इन वेबसाइट पर देख सकते हैं परिणाम
इन परिणामों को छात्र-छत्राएं सरकार की चार आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं।
- www.mpresults.nic.in
- www.mpbse.mponline.gov.in
- www.mpbse.nic.in
- https://www.fastresult.in
मोबाइल फोन ऐप
- गूगल प्ले स्टोर पर MPBSE MOBILE APP, MP Mobile और FastResult App पर
- Window App Store पर MP Mobile App पर भी देख सकते हैं।