MP Board Result 2022 : जानिए कैसा रहा है पिछले पांच सालों का रिजल्ट, हर बार छात्राओं ने मारी है बाजी

इस बार बोर्ड ने बच्चों के सवालों के जवाब के लिए टोल फ्री नंबर 18002330175  जारी किया है। जिस पर कॉल कर छात्र आसानी से अपने सवालों के जवाब पूछ सकते हैं। उनके सभी तरह के प्रश्नों के जवाब वहां मौजूद काउंसलर देंगे। छात्र की हर दुविधा का समाधान किया जाएगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 29, 2022 6:09 AM IST

भोपाल : एमपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं का रिजल्ट (MP Board 10th-12th Result 2022) आज दोपहर एक बजे जारी होने जा रहा है। छात्र नजीतों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। माध्यमिक शिक्षा मंडल की ऑफिशियल वेबसाइट पर परिणाम जारी किए जाएंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार (Inder Singh Parmar) थोड़ी देर में बोर्ड ऑफिस पहुंचेंगे और यहीं से नतीजों की घोषणा करेंगे। छात्र mpbse.nic.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। दो साल कोरोना के बाद इस बार परीक्षा हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस साल के नतीजे पिछले कई सालों से काफी बेहतर हो सकते हैं।

कैसा रहा है पिछले साल का रिजल्ट
कोरोना के दो सालों की बात करें तो पिछले साल यानी 2021 में 66.54 प्रतिशत छात्र पास हुए। जबकि साल 2020 में 12वीं की परीक्षा में 68.81 प्रतिशत छात्र पास हुए। इसमें 73.04 फीसदी छात्राएं और 64.66 फीसदी छात्र सफल हुए थे। जिन छात्रों के रिजल्ट जारी किए गए थे उनमें 2 लाख 77 हजार 750 फर्स्ट डिवीजन, 1 लाख 61 हजार 544 छात्र सेकेंड डिवीजन और 14 हजार 704 थर्ड डिवीजन पास हुए।

2016 से 2019 तक ऐसा रहा परिणाम
इससे पहले साल 2019 में 12वीं का जो छात्र पास हुए उनका प्रतिशत 72.37... इस बार भी छात्रों के मुकाबले छात्राओं ने बाजी मारी। उस साल 76.31 प्रतिशत छात्राएं जबकि  68.94 प्रत‍िशत छात्र पास हुए। साल 2018 में एक बार फिर छात्राएं अव्वल रहीं। 72.27 फीसदी छात्र और 78.81 फीसदी छात्राएं पास हुईं। उस साल कुल 68 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे। वहीं बात साल 2017 की करें तो इस साल 12वीं में 67.8 फीसदी छात्र पास हुए जबकि साल 2016 में रिजल्ट 69.33 प्रतिशत के पास रहा। 

इसे भी पढ़ें-MP Board Result 2022: 10वीं-12वीं परीक्षा में फेल हो जाएं या नंबर कम आएं तो डरें नहीं, ये ऑप्शन आपके पास हैं

इसे भी पढ़ें-MP Board Result 2022: खत्म होने वाला है 10वीं 12वीं के छात्रों का इंतजार, कुछ देर बाद जारी होगा रिजल्ट

Share this article
click me!