कांग्रेस के इस वचन पत्र में इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की फोटो के साथ कमलनाथ की फोटो भी लगी हुई है। कांग्रेस ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार में प्रदेश के विकास और जनता को खुशियों देने वाले काम हुए हैं।
भोपाल. मध्य प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे पास आ रही है, बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं की बयानबाजी भी तेज होते जा रही है। प्रदेश के विकास और जनता के वादों को लेकर यहां की सियासत तेज हो गई है। इसी बीच कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन शनिवार को राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की फोटो के साथ अपना वचन पत्र जारी किया। इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी समेत पार्टी के तमाम नेता मौजदू रहे।
वचन पत्र में किए हैं यह वादे
इस वचन पत्र में कांग्रेस का हाथ सबके साथ स्लोगन दिया गया है। साथ ही 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली देने, किसानों का कर्जा माफ करने, शुद्ध के लिए युद्ध अभियान चलाने, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि को बढ़ाने, कोरोना संकट में सुरक्षा पेंशन योजना लागू करने, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय को बढ़ाने, महिला स्व सहायता समूह को 5 लाख तक का ब्याज की दर पर लोन देने, छोटे उद्यमी और कारीगरों को 50 हजार तक का लोन बिना ब्याज पर देने, कर्मचारियों की मांगों का समाधान करने और गौ धन सेवा योजना को शुरू करने का ऐलान किया गया है।
कमलनाथ ने पुराना वादा दिलाया याद
कमलनाथ ने दाव किया कि उपचुनाव में जीत मिलने और कांग्रेस की सरकार बनने के बाद सभी वचनों को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2018 के चुनाव में कांग्रेस ने अपने वचन पत्र में 974 वचन शामिल किए थे, जिसमें महज 15 महीने के अंदर हमारी सरकार ने 574 वचनों को पूरा करने का काम किया था। हमने करीब 27 लाख किसानों का कर्जा माफ करने के अलावा लोगों को 100 रुपए में 100 यूनिट बिजली भी दी।
राहुल-प्रिंयका के साथ फ्रंट में कमलनथ की फोटो
बता दें कि कांग्रेस के इस वचन पत्र में इंदिरा गांधी, सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका गांधी वाड्रा की फोटो के साथ कमलनाथ की फोटो भी लगी हुई है। कांग्रेस ने दावा किया कि कमलनाथ सरकार में प्रदेश के विकास और जनता को खुशियों देने वाले काम हुए हैं।
28 सीटों का अलग-अलग तैयार वचन पत्र
वचन पत्र जारी करते वक्त कमलनाथ ने कहा कि हमने सभी 28 सीटों के हिसाब से वचन पत्र बनया है। जिसमें सभी विधानसभा की समस्याों को दिखाने के अलावा उनके निराकरण की बातें भी लिखी गईं हैं। कांग्रेस पार्टी ने मध्य प्रदेश के अगले 3 साल का रोडमैप बनाया है। इस पत्र में 52 मुद्दे शामिल किए गए हैं। साथ ही कोरोना में मृत व्यक्तियों के परिवार को पेंशन देने का प्लान भी हमने तैयार किया है।