कोर्ट में चौकीदार थे दादा, 40 साल से जज की गाड़ी चला रहे हैं पिता...अब बेटा बना डिस्ट्रिक जज

Published : Aug 22, 2019, 05:30 PM ISTUpdated : Aug 22, 2019, 05:36 PM IST
कोर्ट में चौकीदार थे दादा, 40 साल से जज की गाड़ी चला रहे हैं पिता...अब बेटा बना डिस्ट्रिक जज

सार

जहां पिता गोवर्धनलाल बजाड़ 40 साल से  जिला अदालत में जजो की गाड़ी चलाते हैं। वहीं दादा हरिराम बजाड़ अदालत में चौकीदारी करते थे। अब उन्हीं का यह बेटा चेतन जिला जज बन गया है। 

इंदौर. कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो हर राह आसान हो जाती है। बस इरादों में दम होनी चाहिए फिर आपकी कमजोरी भी ताकत बन जाती है। ऐसे एक 26 साल युवक ने गुदड़ी के लालों के लिए प्रेरणा की नजीर पेश की है। इस युवक ने सिविल जज वर्ग-दो की भर्ती परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। जहां युवक के पिता गोवर्धनलाल बजाड़ 40 साल से  जिला अदालत में जजो की गाड़ी चलाते हैं। वहीं दादा हरिराम बजाड़ अदालत में चौकीदारी करते थे। अब उन्हीं का यह बेटा जज बन गया है। 

बेटे ने किया पिता का सपना पूरा
ड्राइवर गोवर्धनलाल बजाड़ के बेटे चेतन को 450 में से 257.5 अंक मिले हैं। चेतन ने इस सफलता पूरा श्रेय अपने पिता को दिया है। चेतन ने कहा- पिता ने पहले ही तय कर लिया था कि हम तीनों भाईयों को कानून की पढ़ाई कराएंगे। जहां मैं आज जज बन गया हूं तो वहीं मेरे दोनों भाई राम बजाड़ और योगेश बजाड़ वकील हैं। चेतन कहा- मुझे आज बहुत खुश कि आखिरकार मैंने पिता का सपना पूरा कर दिया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

मध्यप्रदेश में 15 लाख छात्रों का आधार बायोमेट्रिक अपडेट पूरा, स्कूलों में जारी विशेष MBU अभियान
MP पशुपालन विभाग के बड़े कदम: 22.60 MMT दुग्ध उत्पादन, कामधेनु योजना और संपर्क अभियान की समीक्षा