कोर्ट में चौकीदार थे दादा, 40 साल से जज की गाड़ी चला रहे हैं पिता...अब बेटा बना डिस्ट्रिक जज

जहां पिता गोवर्धनलाल बजाड़ 40 साल से  जिला अदालत में जजो की गाड़ी चलाते हैं। वहीं दादा हरिराम बजाड़ अदालत में चौकीदारी करते थे। अब उन्हीं का यह बेटा चेतन जिला जज बन गया है। 

इंदौर. कहते हैं कि कुछ करने का जज्बा हो तो हर राह आसान हो जाती है। बस इरादों में दम होनी चाहिए फिर आपकी कमजोरी भी ताकत बन जाती है। ऐसे एक 26 साल युवक ने गुदड़ी के लालों के लिए प्रेरणा की नजीर पेश की है। इस युवक ने सिविल जज वर्ग-दो की भर्ती परीक्षा में कामयाबी हासिल की है। जहां युवक के पिता गोवर्धनलाल बजाड़ 40 साल से  जिला अदालत में जजो की गाड़ी चलाते हैं। वहीं दादा हरिराम बजाड़ अदालत में चौकीदारी करते थे। अब उन्हीं का यह बेटा जज बन गया है। 

बेटे ने किया पिता का सपना पूरा
ड्राइवर गोवर्धनलाल बजाड़ के बेटे चेतन को 450 में से 257.5 अंक मिले हैं। चेतन ने इस सफलता पूरा श्रेय अपने पिता को दिया है। चेतन ने कहा- पिता ने पहले ही तय कर लिया था कि हम तीनों भाईयों को कानून की पढ़ाई कराएंगे। जहां मैं आज जज बन गया हूं तो वहीं मेरे दोनों भाई राम बजाड़ और योगेश बजाड़ वकील हैं। चेतन कहा- मुझे आज बहुत खुश कि आखिरकार मैंने पिता का सपना पूरा कर दिया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand