श्योपुर में शिवराज ने ‘सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की, गांव में एक दिन गौरव दिवस मनाने का संकल्प दिलाया

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे चर्चा की। बाद में उन्होंने ‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम' योजना के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। 

श्योपुर। मध्य प्रदेश के श्योपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ कई विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखी और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत विशेष सहरिया जनजाति आवास परियोजना का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री चौहान ने श्योपुर में PMAYG के अंतर्गत ‘सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट’ के शुभारंभ से पहले शक्तिस्वरूपा कन्याओं का पूजन कर प्रदेश और देश के मंगल एवं कल्याण के लिए प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ आजीविका मिशन की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों का अवलोकन किया और उनसे चर्चा की। बाद में उन्होंने ‘मुख्यमंत्री राशन आपके ग्राम' योजना के तहत वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम ने कहा कि एक लाख से अधिक लोगों को बिना किसी भेदभाव के मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। 5 किलो राशन केंद्र से और 5 किलो राशन राज्य सरकार की ओर से दिया जाता है। हम उन लोगों से टैक्स लेते हैं जो सक्षम हैं और गरीबों को मुफ्त में चीजें उपलब्ध कराते हैं ताकि सभी को न्याय मिले।

Latest Videos

यह भी पढ़ें-  महाराजा का नया अंदाज: सिंधिया ने बीच सड़क लगाई झाड़ू, राजघराने में पहले ऐसा किसी ने नहीं किया, क्या हैं मायने

19 हजार मकानों के लिए राशि दी
शिवराज ने कहा कि 19 हज़ार से ज्यादा मकान बनाने के लिए गरीब सहरिया भाई बहनों को आज राशि दी जा रही है। हमारा लक्ष्य है आपकी जिंदगी बदलना। साथ ही लोगों को फ्री में राशन दिया जा रहा है। भाजपा के पास गरीबों के लिए राशन की कोई कमी नहीं है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह की हार के 5 बड़े कारण, 1st टाइम चुनाव लड़े आप के अजीत पाल सिंह ने कैप्टन को हराया

योजना में गड़बड़ी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा
शिवराज ने यहां प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत ‘सहरिया स्पेशल प्रोजेक्ट’ का शुभारंभ किया। इसके तहत 19 हजार 166 हितग्राहियों को ₹ 260 करोड़ रुपए का लाभ दिया जायेगा। जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर में शुद्ध पेयजल आएगा, ताकि हमारी बहन-बेटियों को बाहर पानी लेने न जाना पड़े। इसमें गड़बड़ी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। आप सभी अपने गांव का वर्ष में एक दिन गौरव दिवस मनाने का संकल्प लीजिए। गांव की स्वच्छता से लेकर आधारभूत ढांचों के विकास के लिए योगदान दीजिये। सरकार और समाज मिलकर काम करेंगे, तो क्रांतिकारी परिवर्तन आएगा।

यह भी पढ़ें-  चुनाव परिणााम पर शिवराज से लेकर केजरीवाल तक ने क्या दिया रिएक्शन, सिद्धू बोले- जनता की आवाज ईश्वर की आवाज है

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा