सार

सिंधिया राजघराने से पहली बार किसी 'महाराज' ने सड़क पर झाड़ू लगाई। जो यहां पहले कभी किसी को देखने को नहीं मिला वो नजारा जब लोगों ने देखा तो वह सिंधिया के नारे लगाने। सिंधिया का यह नया रूप भाजपा आने के बाद ही दिखा। कांग्रेस में रहते हुए वह कभी इतने सरल और सहज नहीं दिखाई दिए हैं।

ग्वालियर (मध्य प्रदेश). एक समय ऐसा था जब पहले ग्वालियर राजघराने के महाराजा महल से बाहर निकलते थे तो एक दिन पहले सड़कों को साफ करने दर्जनों लोग उतर जाया करते थे। लेकिन अब जो नजारा देखने को मिला है, वह एकदम अलग है। क्योंकि केंद्रीय मंत्री और ग्वालियर रियासत के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपनी सड़कों पर झाड़ू लगाकर साफ-सफाई की। उन्होंने इस तरह जनता को स्वच्छता का संदेश दिया।

सिंधिया को देखते ही हैरान रह गए लोग
दरअसल, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इस समय अपने शहर ग्वालियर के दौरे पर आए हुए हैं। जहां उन्होंने शनिवार सुबह वार्ड-58 में पहुंचकर गली की साफ-सफाई की। जैसे ही सिंधिया ने सार्वजनिक स्थान पर झाड़ू उठाकर सफाई की तो यह देख अधिकारी कर्मचारी और स्थानीय लोग देखकर हैरान थे। इसके बाद वहां पर मौजूद सभी लोग सफाई में जुट गए।

पहली बार  किसी 'महाराज' ने लगाई झाड़ू
बता दें कि सिंधिया राजघराने से पहली बार किसी 'महाराज' ने सड़क पर झाड़ू लगाई। जो यहां पहले कभी किसी को देखने को नहीं मिला वो नजारा जब लोगों ने देखा तो वह सिंधिया के नारे लगाने। सिंधिया का यह नया रूप भाजपा आने के बाद ही दिखा। कांग्रेस में रहते हुए वह कभी इतने सरल और सहज नहीं दिखाई दिए हैं।

सिंधिया ने लोगों से की यह अपील
11 मार्च को ज्योतिरादित्य सिंधिया को कांग्रेस छोड़े और भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए दो साल हो चुके हैं। इसी मौके पर वह अपने शहर ग्वालियर पहुंच हुए हैं। उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि वह अपने ग्वालियर को साफ-सफाई में नंबर-1 पर लाना चहाते हैं। इसलिए लोगों से अपील करता हूं की अपने घर ही नहीं शहर को भी साफ रखें, ग्वालियर को साफ-सुथरा बनाने के लगातार प्रयास करें। जहां कहीं कचरा दिखे उसे डस्टबिन में डालें और बेवजह कचरा फेंकने वालों को टोंके।