इस शहर में अगर सड़क पर दिखी किसी की गाय, तो कलेक्टर साब कर देंगे खटिया खड़ी

एमपी के राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता ने गायों को लेकर एक अनोखी पहल शुरु की है। उन्होंने आदेश जारी किया है अगर किसी ने गायों को खुला छोड़ा तो उन्हें 6 महीने जेल की सजा होगी।

राजगढ़ (मध्य प्रदेश). लोग पहले तो गायों को पालते हैं, लेकिन अधिकांश लोग दूध निकालने के बाद उनको को डंडा मारकर खुला छोड़ देते हैं। वह दर-दर सड़कों पर भटकती रहती हैं। जिसकी वजह से आए दिन दुर्घटनांए होती रहती हैं। लेकिन अब एमपी के राजगढ़ जिले की कलेक्टर निधि निवेदिता ने गायों को लेकर एक अनोखी पहल शुरु की है। उन्होंने आदेश जारी किया है अगर किसी ने गायों को खुला छोड़ा तो खिलाफ 6 महीने की सजा सुनाई जा सकती है।

जिसने गाय छोड़ी उसके खिलाफ धारा 144 लागू
कलेक्टर निधि निवेदिता ने सड़कों पर घूम रही बेसहारा गायों और उनके कारण हो रही दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए राजगढ जिले में धारा 144 लागू कर दी है। अगर कोई भी अपने पशुओं को खुले में छोड़ता है और रास्तों पर छोड़ता है, या फिर यातायात बाधित करता है तो उनके खिलाफ धारा 144 के तहत 6 माह की सजा सुनाई जा सकती है।

Latest Videos

इस वजह से शुरु की है यह अनोखी पहल
हम देखते हैं बेसहारा गाय और दूसरे पशु बीच रास्ते में खड़े रहते हैं। जिसके चलते वाहनों को निकलने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। पिछले दिन नेशनल हाईव-52 पर खिलचीपुर शहर में एक साथ 20 गायों को किसी ने टक्कर मार दी थी। जिसकी वहज से उनकी बीच सड़क पर तड़प-तड़पकर मौत हो गई थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC