
इंदौर. मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। राजधानी भोपाल में सबसे ज्यादा स्वास्थ्य कर्मी और पुलिस कर्मियों में संक्रमण फैला है। इसलिए पुलिसवाले तो अपने घर तक नहीं जा रहे हैं। अगर कोई जा भी रहा तो वह पहले पुलिस हेडक्वार्टर में बने बाथरूम में इस तरह से नहा कर जाता है।
2100 पुलिसकर्मियों को होटल में रोका जा रहा है
दरअसल, तस्वीर में दिख सकते हैं किस तरह पुलिस का यह जवान अपने आपको सैनेटाइज कर रहा है। इसके बाद वह अपने घर जाएगा। हालांकि पुलिस विभाग ने कई कर्मचारियों को घर जाने से मना भी कर दिया है। राजधानी भोपाल में विभाग ने 2100 पुलिसकर्मियों को होटल, लॉज और गेस्ट हाउस में ठहराया गया है, ताकि उनके परिवारों को संक्रमण से बचाया जा सके।
प्रदेश में 400 से ज्यादा पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा
बता दें कि अभी तक राज्य में 404 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस महामारी से 30 लोगों की मौत हो चुकी है। अकेले इंदौर में 213 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। इनमें 21 की मौत हो चुकी है। हालांकि यहां 14 लोग इलाज के बाद ठीक हो गए। जबकि भोपाल में पॉजिटव केस 100 के पार हो गया है।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।