मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव का ऐलान, तीन चरणों में मतदान होगा, जानिए चुनाव के बारे में सारी जानकारी

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) का ऐलान हो गया है। प्रदेश में चुनाव तीन चरणों में कराए जाएंगे। पहले चरण में 85 जनपद पंचायत में चुनाव होंगे, दूसरे चरण में 110 जनपद पंचायत और तीसरे चरण में 118 जनपद पंचायत में चुनाव होंगे। एक चरण में 9, दूसरे में 7 और तीसरे चरण में 36 जिले शामिल होंगे।

Asianet News Hindi | Published : Dec 4, 2021 11:18 AM IST / Updated: Dec 04 2021, 05:32 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। राज्य निर्वाचन आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने शनिवार शाम ये जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में तीन चरणों में चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण में अगले साल 6 जनवरी को मतदान, दूसरा चरण में 28 जनवरी और तीसरे चरण में 16 फरवरी को मतदान होगा। पहले चरण में 9, दूसरे में 7 और तीसरे चरण में 36 जिले शामिल होंगे। प्रदेश में पंचायत चुनाव की आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान वाले दिन ही मतगणना होगी और रिजल्ट आएंगे।

उन्होंने बताया कि पंचायत चुनाव में 3 करोड़ 92 लाख मतदाता हैं। 71 हजार 398 मतदान केंद्र हैं। चुनाव में 4 लाख 25 हजार मतदान कर्मी ड्यूटी करेंगे। चुनाव के 48 घंटे पहले रेंडमाइजेशन किया जाएगा। पंच का चुनाव EVM और सरपंच का चुनाव मत पत्र से होगा। पंच और सरपंच को डाले गए मतों की गणना चुनाव के बाद उसी केंद्र पर होगी।

Latest Videos

इन पदों का पंचायत चुनाव होगा

पहला चरण

दूसरा चरण

तीसरा चरण

ये खास है...

55 हजार EVM का इस्तेमाल होगा
चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा। पंच और सरपंच को डाले गए मतों की गणना चुनाव के बाद उसी केंद्र पर होगी। EVM की गणना विकास खंड केंद्र पर होगी। इस चुनाव में 55 हजार EVM का इस्तेमाल होगा। प्रत्याशी ऑनलाइन नॉमिनेशन भर सकेंगे। शिकायत के लिए कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है, इसका नंबर 07552551076 जारी किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
56 साल बाद घर आई जवान की डेडबॉडी, इंतजार करते मर गए माता-पिता, पत्नी-बेटा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
ईरान की कमर तोड़ देगा इजराइल का एक खतरनाक प्लान, कर देगा दाने-दाने का मोहताज । Iran । Israel