ग्वालियर में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पटरी पर गिरे बुजुर्ग, दो बोगियां ऊपर से गुजरीं, RPF की सजगता से बची जान

Published : Mar 26, 2022, 11:52 AM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 11:53 AM IST
ग्वालियर में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पटरी पर गिरे बुजुर्ग, दो बोगियां ऊपर से गुजरीं, RPF की सजगता से बची जान

सार

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वे ट्रेन के नीचे चले जाते हैं। ट्रेन चलती रही। इसी बीच, एक आरपीएफ जवान ने हिम्मत दिखाई और चलती ट्रेन में चढ़ गया।

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। यहां वे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म से नीचे आ गए। गनीमत रही कि बुजुर्ग पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच खाली जगह में समां गए। इस बीच, मौके पर मौजूद आरपीएफ ने देखते ही दौड़ लगाई और ट्रेन में चढ़कर चैन पुलिंग की। तब जाकर ट्रेन रुकी। देखा तो बुजुर्ग सुरक्षित थे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वे ट्रेन के नीचे चले जाते हैं। ट्रेन चलती रही। इसी बीच, एक आरपीएफ जवान ने हिम्मत दिखाई और चलती ट्रेन में चढ़ गया और उसके बाद चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। उसके बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य जवानों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

 

पैर फिसलने से सीधे नीचे गिरे
आरपीएफ के मुताबिक, घटना गुरुवार की है। बुजुर्ग का नाम नेभराग बत्रा है। वे जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे थे। ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे। इसी बीच, ट्रेन चल दी। इसके बाद उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पैर फिसलने के कारण वह सीधे ट्रेन के नीचे आ गए और उसके बाद ट्रेन की दो बोगियां उनके ऊपर से गुजर गईं। बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं। यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

3 सेकेंड में मौत को मात दे गई जिंदगी, जब चीते की तरह लपका जवान, वीडियो में देखिए मुंबई का ये भयावह मंजर

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ये है धर्मेंद्र का असली फैन: बर्थडे पर भोपाल में पूरे दिन फ्री चला रहे ऑटो
मध्यप्रदेश में नक्सलवाद पर बड़ी चोट: बालाघाट में 10 नक्सलियों ने मुख्यमंत्री के सामने किया सरेंडर