मुंबई के ठाणे के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन से दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है। जहां एक युवक मरने के लिए सामने से तेज रफ्तार में आ रही ट्रेन के सामने कूद गया। लेकिन तभी 3 सेकेंड में मौत को मात देते हुए पुलिसवाले ने युवक की जान बचा ली।

मुंबई (महाराष्ट्र). देशभर से आए दिन ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना दर्जनों लोग अपनी जिंदगी ने निराश होकर यह खौफनाक कदम उठा लेते हैं। मुंबई के ठाणे से एक ऐसा ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवा ने सुसाइड करने के उद्देशय से सामने से आ रही ट्रेन के सामने छांग लगा दी। एक्सप्रेस ट्रेन उसके ऊपर से गुजरने ही वाली थी कि 3 सेंकड के अंदर एक पुलिस जवान ने चीते की तरह कूदा और शख्स को ट्रैक से हटाकर उसकी जान बचा ली।

जिसने भी यह हादसा देखा तो वह हैरत में पड़ गया
दरअसल, यह भयावह मंजर का वीडियो भी सामने आआ है, जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो गया। जिसको देख लोग जान बचाने वाले पुलिसकर्मी की की तारीफ करते हुए उसकी जिंदादिली और बहादुरी को सैल्यूट कर रहे हैं। क्योंकि अगर 3 सेंकड भी नहीं आता तो युवक की मौत हो जाती। स्टेशन पर खड़े लोगों ने जब यह हादसा देखा तो वह हैरत में पड़ गए। हर कोई यही कह रहा है कि ऐसा तो हमने फिल्मों मे देखा था, लेकिन जवान ने यह सच कर दिखाया।

भयानक सीन देखने से पहले लोगों ने बंद करी आंखे
बता दें कि यह घटना ठाणे के विठ्ठलवाडी रेलवे स्टेशन की है। जहां एक दिन पहले बुधवार को इसका वीडियो सामने आया है। जिसें दिखाई दे रहा है कि लोग स्टेशन पर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी एक पीली शर्ट पहने एक युवक अचानक सामने से ट्रेन के आते देख ट्रैक पर कूद गया। लोग उसे हटने के लिए चीख भी नहीं पाए कि ट्रेन एक दम पास आ गई, लोगों ने अपनी आंखें बदं कर लीं। तभी वहां पर मौजूद एक पुलिसकर्मी की नजर पड़ी। फिर जवान कूदकर ट्रैक पर पहुंचा और ट्रेन आने से पहले युवक को धक्का देकर पटरी से हटाते हुए साथ ले गया।

देवदूत बनकर आए जवान ने बचाई जिंदगी
इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रेन के आगे छलांग लगाने वाले युवक की पहचान कुमार पुजारी के रूप में की। जांच में सामने आया कि वह अपने घर से विवाद करके आया था। उसने ट्रेन के सामने कूदकर सुसाइड करने का फैसला कर चुका था। लेकिन समय रहते पुलिस का जवान उसके लिए देवदूत बनकर आया और उसे मौत के मुंह से बचा लाया।

Scroll to load tweet…