ग्वालियर में चलती ट्रेन में चढ़ते वक्त पटरी पर गिरे बुजुर्ग, दो बोगियां ऊपर से गुजरीं, RPF की सजगता से बची जान

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वे ट्रेन के नीचे चले जाते हैं। ट्रेन चलती रही। इसी बीच, एक आरपीएफ जवान ने हिम्मत दिखाई और चलती ट्रेन में चढ़ गया।

Asianet News Hindi | Published : Mar 26, 2022 6:22 AM IST / Updated: Mar 26 2022, 11:53 AM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर एक बुजुर्ग यात्री ट्रेन हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे। यहां वे चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, तभी पैर फिसल गया और प्लेटफॉर्म से नीचे आ गए। गनीमत रही कि बुजुर्ग पटरी और प्लेटफॉर्म के बीच खाली जगह में समां गए। इस बीच, मौके पर मौजूद आरपीएफ ने देखते ही दौड़ लगाई और ट्रेन में चढ़कर चैन पुलिंग की। तब जाकर ट्रेन रुकी। देखा तो बुजुर्ग सुरक्षित थे।

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें देखा जा रहा है कि बुजुर्ग ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसी दौरान उनका पैर फिसल जाता है और वे ट्रेन के नीचे चले जाते हैं। ट्रेन चलती रही। इसी बीच, एक आरपीएफ जवान ने हिम्मत दिखाई और चलती ट्रेन में चढ़ गया और उसके बाद चेन पुलिंग करके ट्रेन को रोका। उसके बाद स्टेशन पर मौजूद अन्य जवानों ने बुजुर्ग को ट्रेन के नीचे से निकाला और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। बुजुर्ग हालत ठीक है और वह खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं।

Latest Videos

 

पैर फिसलने से सीधे नीचे गिरे
आरपीएफ के मुताबिक, घटना गुरुवार की है। बुजुर्ग का नाम नेभराग बत्रा है। वे जम्मूतवी दुर्ग एक्सप्रेस से रायपुर जा रहे थे। ग्वालियर स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे। इसी बीच, ट्रेन चल दी। इसके बाद उन्होंने चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सके। पैर फिसलने के कारण वह सीधे ट्रेन के नीचे आ गए और उसके बाद ट्रेन की दो बोगियां उनके ऊपर से गुजर गईं। बुजुर्ग को हल्की चोटें आई हैं। यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

3 सेकेंड में मौत को मात दे गई जिंदगी, जब चीते की तरह लपका जवान, वीडियो में देखिए मुंबई का ये भयावह मंजर

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
साल का सबसे बड़ा एनकाउंटर, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ में बिछा दी नक्सलियों की लाशें
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts