नए साल में महाकाल के दर्शन करने जा रहे हैं तो पढ़िए ये खबर, मंदिर में एंट्री से भस्मआरती तक आए नए निर्देश

प्रदेश में कोरोना (Corona) और ऑमिक्रॉन (Omicron) को देखते हुए पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) चुन टाल दिए गए हैं। प्रदेश सरकार ने भी साफ कर दिया है कि आगे की स्थिति भयावह ना हो, इसलिए ज्यादा भीड़-भाड़ वाले इलाके में भी पाबंदी लगाई जा रही है। प्रदेश में नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) भी लगाया गया है। 
 

उज्जैन। मध्य प्रदेश में ओमिक्रॉन (Omicron) के खतरे को देखते हुए पाबंदियां बढ़ने लगी हैं। नए साल पर उज्जैन (Ujjain) स्थित महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) में बढ़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं, इसे देखते हुए प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। यहां मंदिर में श्रद्धालुओं को गर्भगृह में प्रवेश को लेकर कुछ पाबंदियां लगाई गई हैं। एक समय में सिर्फ एक ही श्रद्धालु को गर्भगृह में रहने की अनुमति रहेगी। इससे पहले महाकाल मंदिर की भस्मारती में भक्तों की एंट्री रोकी गई थी। 

18 महीने बाद कुछ दिन पहले ही महाकाल मंदिर की भस्मारती (Bhasm aarti) में श्रद्धालुओं को एंट्री मिली थी। इसके बाद से बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूसरे जगहों से भी महाकाल के दर्शन के लिए आने लगे थे। नए साल पर लाखों की संख्या में यहां लोग आते हैं। इस दिन भीड़ बहुत ज्यादा होती है। ऐसे में प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में प्रबंध समिति ने बड़ा फैसला लिया है। 30 दिसंबर यानी गुरुवार से अगले सोमवार यानी 3 जनवरी तक गर्भगृह और नंदी हॉल में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी। इस संबंध में सोमवार शाम को आदेश भी जारी किए जा चुके हैं, इससे पहले भस्म आरती और शयन आरती पर मंदिर प्रशासन ने रोक लगाई थी।

Latest Videos

गणेश मंडप के बैरिकेड्स से दर्शन कर सकेंगे श्रद्धालु
कुल पांच दिन के लिए परंपरागत पूजाओं में सम्मिलित होने वाले पुजारी/पुरोहित/प्रतिनिधि/ कर्तव्यरत कर्मचारियों को छोड़कर अन्य सभी व्यक्तियों का गर्भगृह और नंदी हॉल में प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। श्रद्धालु सिर्फ गणेश मंडप के बैरिकेड्स से बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे।

भस्मारती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक
महाकाल मंदिर प्रबंधन ने भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश रोक दिया है। उज्जैन के इतिहास में दूसरी बार ऐसा हुआ है, जब महाकाल की भस्मारती में प्रवेश रोका गया है। शनिवार से भस्मारती में श्रद्धालुओं का प्रवेश बंद हो जाएगा। इसी तरह रात को शयन आरती के पहले तक ही दर्शन के लिए प्रवेश दिया जाएगा। मंदिर प्रबंधन समिति ने नाइट कर्फ्यू के चलते ये फैसला लिया है। मंदिर में रात साढ़े 10 बजे से होने वाली शयन आरती में भी प्रवेश का समय बदलेगा।

भिखारी ने की उज्जैन रेलवे स्टेशन पर नोटों की बारिश, उड़ते नोट देखकर हर कोई हैरान..पुलिस के भी उड़े होश

महाकाल की भस्म आरती में कर्नाटक से मुस्लिम युवक हिंदू गर्लफ्रेंड के साथ पहुंचा, लड़की ने भाई बताकर कराई एंट्री

CJI ने महाकाल की विशेष पूजा की, आम यात्रियों की तरह एयरपोर्ट पहुंचे, पुजारी को बताई इच्छा, जानिए क्या खास रहा

CM शिवराज ने उज्जैन में महाशिवरात्रि को लेकर किया बड़ा ऐलान, PM मोदी की तुलना विवेकानंद से कर दी!

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह