डेढ़ साल की मासूम के सिर में 15 किलो का पत्थर बांधकर कुएं फेंका, मां के बगल से रात को कोई उठा ले गया था

जबलपुर में सिक्योरिटी गार्ड की मासूम बेटी के किडनैप और हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। ऐसा किसने और क्यों किया..इसका अभी पता नहीं चल पाया है।
 

जबलपुर, मध्य प्रदेश. यहां के तिलवारा थाने के तहत आने वाले भैरव नगर से 17 जनवरी को किडनैप हुई डेढ़ साल की मासूम की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। बच्ची की लाश बुधवार दोपहर एक कुएं से मिली। उसके सिर पर 15 किलो का पत्थर बांधकर कुएं में फेंका गया था। किसी को बच्चा का एक पैर दिखा, तब पुलिस को सूचना दी गई। बच्ची के पिता मोनू बाल्मीकि ने FIR दर्ज कराई थी। पुलिस ने इस मामले में दो दर्जन संदेहियों को पकड़ा था, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया था।

Latest Videos

मां के बगल से कोई उठा ले गया था मासूम को..
मोनू बाल्मीकि एक मेडिकल कॉलेज में सिक्योरिटी गार्ड हैं। उनके पिता भी दशरथ प्रसाद भी वहीं प्यून हैं। यह परिवार एक पहाड़ी पर रहता है। कुछ समय पहले अतिक्रमण विरोधी मुहिम के चलते इनका कच्चा मकान तोड़ दिया गया था। इसके बाद ये लोग टीन शेड की आड़ लेकर रह रहा था। ईंटों के ऊपर टीन शेड बना लिया था। गुरुवार रात सभी लोग सोने चले गए। उनकी बेटी देविका अपनी मां प्रीति के साथ सो रही थी। घर में मोनू के पिता, मां मुन्नी बाई और बहन शिखा भी थी। शुक्रवार सुबह करीब 7 बजे जब प्रीति की नींद खुली, तो देविका गायब थी। आशंका है कि देविका को कोई ईंट की दीवार से कुछ ईंटें हटाकर अंदर आया  होगा।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM