बेटे की मां मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, छाती पीटते पीटते महिला के निकल गए प्राण

Published : Feb 25, 2020, 11:05 AM ISTUpdated : Feb 25, 2020, 01:01 PM IST
बेटे की मां मौत की खबर सुनते ही मां ने भी तोड़ा दम, छाती पीटते पीटते महिला के निकल गए प्राण

सार

मध्य प्रदेश में एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही सदमें में दम तोड़ दिया। 

सागर. मध्य प्रदेश में एक दुखद खबर सामने आई है। जहां एक मां ने अपने बेटे की मौत की खबर सुनते ही सदमें में दम तोड़ दिया। इस घटना से पीड़ित परिवार के घर एक और जहां मातम पसरा है तो दूसरी तरफ उनमें पुलिस के खिलाफ गुस्सा है।

बेटे की  मौत की खबर सुनते ही मां ने तोड़ दिया दम
दरअसल, यह दर्दनाक घटना सागर जिले में सोमवार को सामने आई है। जब गांव के पास एक कुएं में परिवार को उनके पांच दिन से गायब बेटे धर्मेंन्द्र लोधी की लाश तैरती मिली। जैसे ही यह जानकारी मृतक की मां को लगी तो वह छाती पीट-पीटकर रोने लगी और कुछ देर बाद सदमें चली गई। वहीं परिजनों ने इस सब के पीछे पुलिस को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि उनका बेटा धर्मेंन्द्र लोधी पांच दिन गायब था। हमने पुलिस के पास जाकर समय रहते उसे ढूंढने की कोशिश नहीं की। जिसके चलते उसकी हत्या हो गई। 

 पुलिस अधीक्षक  के समझाने के बाद की धरना खत्म
 परिवारवालों ने महिला की लाश सड़क पर रखकर जाम लगा दिया है।  मामला बढ़ता देख मौके पर पहंचे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने परिवार को समझाया और शांति रखने की अपील की। उन्होंने बेटे की हत्या की जांच करने के लिए एक टीम बनाई और कहा जिस किसी ने उसकी हत्या की है वह जल्द ही पुलिस की हिरासत में होगा। इसके बाद परिवार ने विरोध खत्म किया।
 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

MP : कामयाब इंजीनियर ने किया एक ऐसा 'महापाप', सब तबाह'...आखिर में मरना पड़ा
नए साल से पहले भोपाल में दौड़ी मेट्रो, जानिए रूट और स्टेशन की पूरी जानकारी