हनी ट्रैपिंग: जानिए कितने मंत्रियों के अलावा IAS और IPS इनके मोहजाल में फंसे हुए थे

मध्य प्रदेश में सामने आए हाई प्रोफाइल हनी ट्रैपिंग केस में लगातार चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। इन खूबसूरत 'बलाओं' कई बड़े नेताओं-अफसरों को अपने मोहपाश में फंसाया हुआ था। इनमें एक एक्स सीएम सहित कई IAS और IPS शामिल हैं।

Asianet News Hindi | Published : Sep 20, 2019 11:36 AM IST / Updated: Sep 20 2019, 07:43 PM IST

भोपाल. मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनी ट्रैपिंग केस में लगातार नए चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं। पकड़ी गईं इन खूबसूरत 'बलाओं' ने कई नेताओं-मंत्रियों, IAS और IPS को अपने मोहपाश में फांस रखा था। उल्लेखनीय है कि इंदौर नगर निगम के एक इंजीनियर की शिकायत पर पुलिस से इन तीन महिलाओं सहित कुछ अन्य लोगों को अरेस्ट किया है। फिलहाल ये सभी पुलिस रिमांड पर हैं। इन्दौर की एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने ने बताया कि आरती दयाल (29), मोनिका यादव (18), श्वेता जैन पति विजय जैन (39), श्वेता जैन पति स्पनिल जैन (48), और बरखा सोनी (34) को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इनके पास से पुलिस ने 14 लाख से ज्यादा नकदी जब्त की है।  इसके अलावा मोबाइल फोन और एक एसयूवी  भी बरामद हुई है। इनके खिलाफ इंदौर नगर निगम के एक अफसर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस शिकायत पर सबसे पहले आरती, मोनिका और उनके ड्राइवर को अरेस्ट किया गया था। बाद में भोपाल बाकी आरोपियों को पकड़ा गया।

Latest Videos


विस्तार से पढ़ें खबर..
हनी ट्रैप केस : इन महिलाओं ने अपने ऐशो-आराम के लिए अफसर हों या नेता, सबको फंसाया

सामने आई चौंकाने वाली लिस्ट..
पुलिस के सामने इन महिलाओं ने कई नामों का खुलासा किया है। इनमें एक पूर्व सीएम, मौजूदा मंत्री सहित कांग्रेस-भाजपा के 6 बड़े नेता, 4 IPS और 5 IAS शामिल हैं। हालांकि पुलिस ने अपनी तरफ से किसी भी नाम का खुलासा नहीं किया है। ये बड़े नाम सामने आने के बाद इंदौर पुलिस के साथ अब इंटेलिजेंस और एटीएस (ATS) फूंक-फूंककर पांव रख रही है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों एक सीनियर IAS अधिकारी का अश्लील वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद उन्हें लूप लाइन में डाल दिया गया। वे भी इन महिलाओं का शिकार बने थे।


ये हैं कुछ बड़े लोग, जिन्होंने हनी के बदले मनी या अन्य काम दिलाए...

बरखा सोनी भटनागर:  वर्ष 2014 से यह सेक्स रैकेट से जुड़ी है। इसने अमित सोनी नामक शख्स से दूसरी शादी की है। दोनों एग्रीकल्चर से जुड़े प्रोजेक्ट पर काम करते हैं।

आरती दयाल: इसने पति पंकज के खिलाफ 8 महीने पहले छतरपुर के सिविल लाइन थाने में दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया था। अभी यह एक साल से भोपाल के सागर लैंडमार्क, मिनाल रेसीडेंसी में किराए से रह रही थी। इसके पास से एक क्रेटा गाड़ी जब्त हुई है। बताते हैं कि आरती छतरपुर में भी कइयों को ब्लैकमेल कर चुकी है। हालांकि अभी इसकी किसी ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

श्वेता विजय जैन:  इसने 2015 में एक कंपनी शुरू की थी। भोपाल में यह मिनाल रेसीडेंसी में रहती है। पुलिस ने इसके घर से 14.17 लाख नगद बरामद किए हैं। यह ऑडी जैसी महंगी कार में घूमती थी।

Share this article
click me!

Latest Videos

कृषि कानून वाले बयान पर कंगना ने लिया यू-टर्न, क्या अब कम होगी बीजेपी की टेंशन? । Kangana Ranaut
फर्स्ट मीटिंग में ही CM Atishi ने दिखा दिए तेवर, मंत्रियों को दी बड़ी जिम्मेदारी । Delhi । Kejriwal
Pitra Paksha में महिलाओं को नहीं करने चाहिए 6 काम
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
'लगता है कलयुग आ गया' आखिर क्यों हाईकोर्ट को कहनी पड़ गई ये बात । Allahabad Highcourt