1 अप्रैल से लगेगा घरों में ताला, बाहर आए तो मार दी जाएगी गोली, FAKE है शिवराज के नाम से वायरल हो रही पोस्ट

Published : Mar 28, 2020, 03:13 PM ISTUpdated : Mar 28, 2020, 03:25 PM IST
1 अप्रैल से लगेगा घरों में ताला, बाहर आए तो मार दी जाएगी गोली, FAKE है शिवराज के नाम से वायरल हो रही पोस्ट

सार

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन नहीं करने की वजह से 1 अप्रैल 2020 से सभी घर में ताला लगाया जाएगा और सुबह और शाम अनाज, सब्जी मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद भी कोई नहीं माना घर के बाहर निकला तो उसे तत्काल गोली मार दी जाएगी।  

एमपी डेस्क। मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें इंदौर 4, जबलपुर 2 और भोपाल में एक केस मिला। अब तक प्रदेश में 33 केस हो गए हैं। बीमारी की दहशत के बीच लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल का जायजा लिया। सबसे पहले वे बिट्टन मार्केट पहुंचे और चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई करने के बाद फल विक्रेताओं से बात की। इसके बाद शाहपुरा में पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंटिंग के पालन की बात की। मुख्यमंत्री ने कोलार इलाके में सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्हें मास्क लगाकर रखने और पर्याप्त दूरी बनाकर काम करने कहा। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन नहीं करने की वजह से 1 अप्रैल 2020 से सभी घर में ताला लगाया जाएगा और सुबह और शाम अनाज, सब्जी मुहैया कराई जाएगी। 
इसके बाद भी कोई नहीं माना घर के बाहर निकला तो उसे तत्काल गोली मार दी जाएगी।


वायरल हुआ पोस्ट फेक है
जब हमने इसकी पड़ताल की तो सामने आया की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये अपील पूरी तरह फर्जी है। ऐसी कोई अपील नहीं की गई और ना ही ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं