1 अप्रैल से लगेगा घरों में ताला, बाहर आए तो मार दी जाएगी गोली, FAKE है शिवराज के नाम से वायरल हो रही पोस्ट

कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन नहीं करने की वजह से 1 अप्रैल 2020 से सभी घर में ताला लगाया जाएगा और सुबह और शाम अनाज, सब्जी मुहैया कराई जाएगी। इसके बाद भी कोई नहीं माना घर के बाहर निकला तो उसे तत्काल गोली मार दी जाएगी।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 28, 2020 9:43 AM IST / Updated: Mar 28 2020, 03:25 PM IST

एमपी डेस्क। मध्य प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 7 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इनमें इंदौर 4, जबलपुर 2 और भोपाल में एक केस मिला। अब तक प्रदेश में 33 केस हो गए हैं। बीमारी की दहशत के बीच लोगों की हिम्मत बढ़ाने के लिए खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल का जायजा लिया। सबसे पहले वे बिट्टन मार्केट पहुंचे और चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों की हौसलाअफजाई करने के बाद फल विक्रेताओं से बात की। इसके बाद शाहपुरा में पुलिसकर्मियों से सोशल डिस्टेंटिंग के पालन की बात की। मुख्यमंत्री ने कोलार इलाके में सफाईकर्मियों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया। उन्हें मास्क लगाकर रखने और पर्याप्त दूरी बनाकर काम करने कहा। इस बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अपील का एक पोस्टर वायरल हो रहा है। जिसमें लिखा गया है कि लॉकडाउन का अच्छे से पालन नहीं करने की वजह से 1 अप्रैल 2020 से सभी घर में ताला लगाया जाएगा और सुबह और शाम अनाज, सब्जी मुहैया कराई जाएगी। 
इसके बाद भी कोई नहीं माना घर के बाहर निकला तो उसे तत्काल गोली मार दी जाएगी।


वायरल हुआ पोस्ट फेक है
जब हमने इसकी पड़ताल की तो सामने आया की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही ये अपील पूरी तरह फर्जी है। ऐसी कोई अपील नहीं की गई और ना ही ऐसा कोई आदेश जारी किया गया है।

Latest Videos

Share this article
click me!

Latest Videos

रिटर्न मशीन हैं 7 Stocks..मात्र 1 साल रखें बढ़ेगा पैसा!
कहीं आपके घी में तो नहीं है जानवरों की चर्बी, ऐसे करें चेक । Adulteration in Ghee
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal