मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को होगी वोटिंग, 10 को आएगा रिजल्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा कर दी। चुनाव 3 नवंबर को होंगे। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खासकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत का इस उप चुनाव फैसला का देगा।

Asianet News Hindi | Published : Sep 29, 2020 7:14 AM IST / Updated: Sep 29 2020, 02:18 PM IST

भोपाल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा कर दी। चुनाव 3 नवंबर को होंगे। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी।। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खासकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत का यह उप चुनाव फैसला का देगा। सिंधिया कांग्रेस छोड़कर अपने गुट के विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इन विधायकों सहित कुल 28 सीटों पर उप चुनाव होना है। इनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आती हैं।


हालांकि तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी हैं। बता दें कि 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के दल बदलने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई हैं। वहीं, तीन सीटें विधायकों को निधन से खाली हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बाद मध्य प्रदेश के उपचुनाव को लेकर सबकी नजरें टिकीं हुई थीं। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

Latest Videos

इन सीटों पर होना है उप चुनाव: सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सावेर, हाटपिपलिया, सुवासरा, बदनावर, आगर मालवा, जोरा, नेपानगर, बड़ा मलहरा, मांधाता और ब्यावरा।

 


इस समय विधानसभा में कौन कितने पानी में

उल्लेखनीय है कि वर्ष, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114, जबकि भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Bigg Boss 18: कौन हैं 4 जोड़ी कपड़ा लेकर आए BJP के नेता Tajinder Pal Bagga, जूता कांड है मशहूर
क्या 7 जन्मों का होता है पति-पत्नी का साथ? प्रेमानंद महाराज ने बताई सच्चाई #Shorts
Air Force Day: एयर शो में दिखी वायुसेना की ताकत, फाइटर जेट्स ने दिखाए करतब #Shorts
Haryana Election Result: हरियाणा में हुई हार तो कैसे बढ़ेगा BJP पर दबाव, कहां-कहां खड़ी होगी मुश्किल
'जनता देगी जवाब, ये कहेंगे EVM है खराब' नायब सैनी ने किया बड़ा दावा । Haryana Election