मध्य प्रदेश विधानसभा की 28 सीटों के उपचुनाव का ऐलान: 3 नवंबर को होगी वोटिंग, 10 को आएगा रिजल्ट

मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा कर दी। चुनाव 3 नवंबर को होंगे। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खासकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत का इस उप चुनाव फैसला का देगा।

भोपाल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा कर दी। चुनाव 3 नवंबर को होंगे। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी।। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खासकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत का यह उप चुनाव फैसला का देगा। सिंधिया कांग्रेस छोड़कर अपने गुट के विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इन विधायकों सहित कुल 28 सीटों पर उप चुनाव होना है। इनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आती हैं।


हालांकि तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी हैं। बता दें कि 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के दल बदलने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई हैं। वहीं, तीन सीटें विधायकों को निधन से खाली हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बाद मध्य प्रदेश के उपचुनाव को लेकर सबकी नजरें टिकीं हुई थीं। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी।

Latest Videos

इन सीटों पर होना है उप चुनाव: सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सावेर, हाटपिपलिया, सुवासरा, बदनावर, आगर मालवा, जोरा, नेपानगर, बड़ा मलहरा, मांधाता और ब्यावरा।

 


इस समय विधानसभा में कौन कितने पानी में

उल्लेखनीय है कि वर्ष, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114, जबकि भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा