
भोपाल, मध्य प्रदेश. मध्य प्रदेश विधानसभा उपचुनाव की तारीखों को लेकर चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा कर दी। चुनाव 3 नवंबर को होंगे। 10 नवंबर को नतीजे आएंगे। जबकि 16 अक्टूबर को नामांकन करने की अंतिम तारीख होगी।। बता दें कि इस चुनाव में कांग्रेस और भाजपा की प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है। खासकर, ज्योतिरादित्य सिंधिया की ताकत का यह उप चुनाव फैसला का देगा। सिंधिया कांग्रेस छोड़कर अपने गुट के विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद कमलनाथ सरकार गिर गई थी। इन विधायकों सहित कुल 28 सीटों पर उप चुनाव होना है। इनमें 16 सीटें सिंधिया के प्रभाव वाले ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में आती हैं।
हालांकि तारीखों की घोषणा से पहले ही भाजपा और कांग्रेस ने चुनावी तैयारी शुरू कर दी हैं। बता दें कि 25 सीटें कांग्रेस विधायकों के दल बदलने के बाद इस्तीफा देने से खाली हुई हैं। वहीं, तीन सीटें विधायकों को निधन से खाली हुई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद बाद मध्य प्रदेश के उपचुनाव को लेकर सबकी नजरें टिकीं हुई थीं। उल्लेखनीय है कि 10 मार्च को सिंधिया समर्थक 22 विधायकों ने इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन कर ली थी।
इन सीटों पर होना है उप चुनाव: सुमावली, मुरैना, दिमनी, अंबाह, मेहगांव, गोहद, ग्वालियर, ग्वालियर पूर्व, डबरा, भांडेर, करेरा, पोहरी, बमोरी, अशोकनगर, मुंगावली, सुरखी, सांची, अनूपपुर, सावेर, हाटपिपलिया, सुवासरा, बदनावर, आगर मालवा, जोरा, नेपानगर, बड़ा मलहरा, मांधाता और ब्यावरा।
इस समय विधानसभा में कौन कितने पानी में
उल्लेखनीय है कि वर्ष, 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को 114, जबकि भाजपा के खाते में 109 सीटें आई थीं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।