बाबरी विध्वंस केस में उमा भारती की BJP चीफ को भावुक चिट्ठी, मुझे फांसी मंजूर..लेकिन जमानत नहीं लूंगी

Published : Sep 28, 2020, 08:06 PM ISTUpdated : Sep 28, 2020, 08:38 PM IST
बाबरी विध्वंस केस में उमा भारती की BJP चीफ को भावुक चिट्ठी, मुझे फांसी मंजूर..लेकिन जमानत नहीं लूंगी

सार

बाबरी विध्वंस (Babri Demolition Case) मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आगामी 30 सितम्बर अपना फैसला सुनाने जा रही है। इस केस में आरोपी बनाई गईं उमा भारती ने अदालत के फैसले से पहले बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को एक भावुक चिट्ठी लिखी है। 

लखनऊ/भोपाल. बाबरी विध्वंस (Babri Demolition Case) मामले पर सीबीआई की स्पेशल कोर्ट आगामी 30 सितम्बर अपना फैसला सुनाने जा रही है। इस मामले में आरोपी बनाए गए लोगों का कहना है कि कोर्ट जो भी फैसला सुनाएगी हम उसका पालन करेंगे। इस केस में आरोपी उमा भारती ने अदालत के निर्णय से पहले बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को एक भावुक चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंन लिखा है कि अगर में दोषी हुई तो मैं जेल जाऊंगी और कोई जमानत नहीं लूंगी।

'हमने रामकाज किया था, उस पर गर्व है हमको'
बता दें कि 28 साल पुराने बाबरी मस्जिद विध्वंस केस में उमा भारती के अलावा बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत अन्य आरोपी हैं। अब सबकी नजरें अब कोर्ट पर हैं कि दो दिन बाद इसमें क्या फैसला आएगा। वहीं बाबरी विध्वंस में आरोपी बनाए गए शिवसेना के पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी संतोष दुबे ने कहा कि हमने कोई गलत काम नहीं किया था। हमने रामकाज किया था, जो सफल हो गया है और हमें इस बात का गर्व है।

'अदलात का हर फैसला भगवान का आशीर्वाद होगा'
उमा भारती ने यह चिट्ठी बीजेपी अध्यक्ष  को 26 सितंबर को लिखी है।, जिसमें लिखा है कि 30 सितंबर को सीबीआई की विशेष अदालत मे मुझे फैसला सुनने के लिए पेश होना है। मै कानून को वेद, अदालत को मंदिर और जज को भगवान मानती हूं। इसलिए अदालत का हर फैसला मेरे लिए भगवान का आशीर्वाद होगा।

एक पहले कोरोना संक्रमित हुईं उमा भारती
बता दें कि एक दिन पहले उमा भारती कोरोना संक्रमित पाई गई हैं। पिछले कुछ दिनों से उमा भारती ऋषिकेश के पहाड़ों की यात्रा कर रहीं थीं, इसी दौरान उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने हरिद्वार के बीच वंदे मातरम कुंज में क्वॉरंटीन कर लिया था। लेकिन अब वह अस्पताल में भर्ती हो गई हैं। अस्पताल में भर्ती होने के पीछे का कारण उन्होंने बताया कि वो  बाबरी मस्जिद मामले में उत्तर प्रदेश में कोर्ट में पेश होना चाहती हैं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं