गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भूले

गृहस्थ संत पंडित देवप्रभाकर शास्त्री उर्फ ‘दद्दाजी’का सोमवार को कटनी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मौके पर फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा, मप्र के पूर्व मंत्री संजय पाठक सहित उनके हजारों शिष्य मौजूद रहे। हालांकि इस दौरान लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना भूल गए। बता दें कि रविवार को कटनी स्थित दद्दा आश्रम में रात 8:27 बजे उन्होंने देह त्यागी थी। दद्दाजी बीमार थे।

Asianet News Hindi | Published : May 18, 2020 7:27 AM IST / Updated: May 18 2020, 01:10 PM IST

15
गृहस्थ संत देवप्रभाकर शास्त्री की अंतिम यात्रा में उमड़े हजारों लोग, सोशल डिस्टेंसिंग भूले

दद्दाजी ने रविवार रात 8 बजकर 27 मिनट पर अंतिम सांस ली थी। उनका अंतिम संस्कार सोमवार को दद्दा धाम स्थित श्रीकृष्ण वृद्धाश्रम के पास झिंझरी में किया गया। इस दौरान हजारों लोग लॉकडाउन के बावजूद पहुंचे।

25

दद्दाजी कुछ समय से बीमार थे। 8 मई को पैरालिसिस अटैक आने के बाद उन्हें दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार शाम उन्हें एयर एम्बुलेंस से कटनी लाया गया था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने उनके निधन पर शोक जताया है।

35

दद्दाजी का स्वास्थ्य पिछले डेढ़ महीने से खराब था। उन्हें फेफड़ों और किडनी की समस्या थी। उनके शिष्यों में आशुतोष राणा, राजपाल यादव सहित कई नेता-अभिनेता शामिल हैं।(तस्वीर में दद्दाजी के पास मौजूद हैं भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय)

45

दद्दाजी ने विश्व कल्याण की कामना के साथ शिवलिंग निर्माण के 129 महायज्ञ कराए थे। साथ ही 50 से ज्यादा अन्य यज्ञों और श्रीमद्भागवत के आयोजन भी कराए थे। (तस्वीर: कुछ वर्ष पहले शिवलिंग निर्माण के दौरान मौजूद मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, उनकी पत्नी साधना सिंह और आशुतोष राणा)

55

दद्दाजी की अंतिम यात्रा के दौरान कुछ ऐसी भीड़ देखी गई। इसमें लॉकडाउन का पालन नहीं किया गया।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos