BJP सांसद को अपनी फोटो दिखा नितिन गडकरी ने रखी अनोखी शर्त, कहा- जितना KG वजन घटेगा, उतने हजार करोड़ दूंगा

उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने वादा किया है कि वह अपना वजन जितने किलो घटाएंगे उनके क्षेत्र के विकास के लिए उतने हजार करोड़ रुपए का फंड मिलेगा।

Asianet News Hindi | Published : Jun 11, 2022 1:11 PM IST / Updated: Jun 11 2022, 06:44 PM IST

भोपाल। उज्जैन से बीजेपी के सांसद अनिल फिरोजिया (Anil Firojiya) इन दिनों अपना वजन घटाने के लिए पूरी मेहनत कर रहे हैं। सुबह की शुरुआत वह अपने घर में बने छोटे से बागीचे में कसरत के साथ करते हैं। काफी देर तक वजन कम करने संबंधी व्यायाम करते हैं फिर साइकिल चलाते हैं। यह मशक्कत वह यूं ही नहीं कर रहे हैं। उन्हें कहा गया है कि शरीर से जितने किलो वजन कम होगा, उतने हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। 

सांसद से यह वादा केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। उन्होंने कहा कि जितने किलो वजन कम होगा उतने हजार करोड़ रुपए इलाके की सड़कों के लिए मिलेंगे। इसी साल फरवरी में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने मध्यप्रदेश के मालवा क्षेत्र में 5772 करोड़ रुपए लागत वाली 11 सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया था। इन परियोजनाओं से कुल 534 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण होगा। इस कार्यक्रम के दौरान सांसद अपने संसदीय क्षेत्र में सड़क निर्माण के लिए और अधिक फंड की मांग कर रहे थे। 

Latest Videos

मंत्री से फंड मांग रहे थे फिरोजिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अनिल फिरोजिया मुझसे विकास के लिए लगातार बजट की मांग कर रहे थे। मैंने पैसे देने के लिए उनके सामने एक शर्त रखी। मैं पहले 135 किलो का था, अब 93 किलो का हूं। मैंने उन्हें अपना पुराना फोटो दिखाया। लोग मुझे पहचान नहीं पाते हैं। मैंने उनसे कहा कि आप अपना जितना किलो वजन कम करेंगे मैं उतने हजार करोड़ रुपए उज्जैन के विकास के लिए दूंगा। 

सांसद ने घटाया 6 किलो वजन
नितिन गडकरी से चैलेंज मिलने के बाद सांसद अपना वजन कम करने के अभियान पर जुट गए। फरवरी में उनका वजन 125 किलोग्राम था। सांसद ने कहा कि नितिन गडकरी ने मंच से यह ऐलान किया था कि मैं जितने किलो वजन कम करूंगा, उनके मंत्रालय से मेरे संसदीय क्षेत्र के लिए उतने हजार करोड़ रुपए का फंड मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- तसलीमा नसरीन का बड़ा बयान- पैगंबर मोहम्मद आज होते तो मुस्लिम कट्टरपंथियों का पागलपन देख दंग रह जाते

मैंने अभी तक 6 किलो वजन कम कर लिया है। मानसून सत्र के दौरान मैं उनसे मिलूंगा और उनका वादा याद दिलाऊंगा। बता दें कि फिरोजिया वजन कम करने के लिए डायट प्लान भी फॉलो कर रहे हैं। वह रोज दो घंटे फिजिकल वर्कआउट, साइकिलिंग, स्वीमिंग और योगा करते हैं। 

यह भी पढ़ें- कश्मीरी यूट्यूबर ने दी नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की धमकी, केस दर्ज हुआ तो मांगी माफी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'जीजा ये पकड़ 60 हजार... नहीं बचना चाहिए मेरा पति' पत्नी ने क्यों दी पति की सुपारी, खौफनाक है सच
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख
हॉस्टल में बलिः स्कूल को चमकाने के लिए 3 टीचरों ने छीना एक मां का लाल
'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'