
भोपाल. मध्य प्रदेश में भी अब प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वाले टीनएजर्स लड़के-लड़कियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने इसकी गाइडलाइन भी जारी भी कर दी है। इसके लिए 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके बाद ही इऩ्हें टीका लगाया जाएगा।
सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए आदेश
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में समीक्षा बैठक की। जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु के बीच वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा-हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। बच्चों को भी सुरक्षित रखने के हम सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। प्रदेशवासियों से अपील है कि #COVID19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।
बच्चे यहां पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
बता दें कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में किसी एक का उपयोग कर सकते हैं। इसमें स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होंगे। 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा।
अभी नाइट कर्फ्यू ही, दूसरे प्रतिबंध नहीं
वहीं वैक्सीनेशन के अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में बंद को लेकर किसी भी प्रकार के अन्य कोई प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे। नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी। अन्य सभी कार्यक्रम पहले की तरह चलते रहेंगे।
60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।