MP में 3 जनवरी से बच्चों को लगेगी वैक्सीन: CM शिवराज ने टीनएजर्स को रजिस्ट्रेशन कराने का बताया ये तरीका

Published : Dec 28, 2021, 06:43 PM ISTUpdated : Dec 28, 2021, 06:45 PM IST
MP में 3 जनवरी से बच्चों को लगेगी वैक्सीन: CM शिवराज ने टीनएजर्स को रजिस्ट्रेशन कराने का बताया ये तरीका

सार

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में समीक्षा बैठक की। जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु के बीच वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा-हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। बच्चों को भी सुरक्षित रखने के हम सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। 

भोपाल. मध्य प्रदेश में भी अब प्रधानमंत्री के ऐलान के बाद 3 जनवरी से 15 से 18 वर्ष आयु वाले टीनएजर्स लड़के-लड़कियों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने इसकी गाइडलाइन भी जारी भी कर दी है।  इसके लिए 1 जनवरी 2022 से कोविन एप/कोविन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू होगा। इसके बाद ही इऩ्हें टीका लगाया जाएगा।

सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए आदेश
दरअसल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को मंत्रालय में समीक्षा बैठक की। जिसमें 15 से 18 वर्ष आयु के बीच वैक्सीनेशन कार्यक्रम को लेकर चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने कहा-हम इसकी तैयारियां कर रहे हैं। बच्चों को भी सुरक्षित रखने के हम सभी आवश्यक उपाय कर रहे हैं। प्रदेशवासियों से अपील है कि #COVID19 को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन अवश्य करें।

बच्चे यहां पर करा सकते हैं अपना रजिस्ट्रेशन
बता दें कि वैक्सीन रजिस्ट्रेशन के लिए कोविन एप/कोविन पोर्टल पर आधार के अलावा 9 अन्य दस्तावेजों में किसी एक का उपयोग कर सकते हैं। इसमें स्कूल का परिचय पत्र भी मान्य होंगे। 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू होगा।

अभी नाइट कर्फ्यू ही, दूसरे प्रतिबंध नहीं
वहीं  वैक्सीनेशन के अलावा मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश में बंद को लेकर किसी भी प्रकार के अन्य कोई प्रतिबंध फिलहाल नहीं लगाए जाएंगे। नाइट कर्फ्यू 11 बजे से सुबह 5 बजे तक जारी रहेगा। आर्थिक गतिविधियां जारी रहेगी। अन्य सभी कार्यक्रम पहले की तरह चलते रहेंगे। 

यह भी पढ़ें-केंद्र ने कहा- बच्चों को टीका लगाने से पहले हेल्थ वर्कर्स को ट्रेनिंग दें, 3 जनवरी से शुरू होगा वैक्सीनेशन

60+ उम्र वाले बुजुर्ग लगवाना चाहते हैं Precautionary Dose, अपनाना होगा यह तरीका

Omicron Update : दिल्ली में यलो अलर्ट, केजरीवाल सरकार ने कोरोना की बढ़ती रफ्तार से निपटने बढ़ाए प्रतिबंध

 

 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा
Indigo Flight : 5 के 35 हजार दिए फिर भी NO कंफर्म, ट्रेन-टैक्सी कुछ नहीं, इंदौर में यात्रियों का दर्द