हीरे सी चमकी मजदूरों की किस्मत : पन्ना की जिस खदान में बहाते थे पसीना, वहीं हुआ ऐसा चमत्कार कि बन गए लखपति

हीरा कार्यालय के अनुपम सिंह ने बताया कि मजदूर ने 6.29 कैरेट का हीरा कार्यालय में जमा कराया है। इस हीरे को निलामी में रखा जाएगा। निलामी में मिली रकम से 12 प्रतिशत रॉयल्टी काट बाकी बची राशि मजदूर को दे दी जाएगी।

Asianet News Hindi | Published : Jun 16, 2022 9:38 AM IST

पन्ना : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (Panna) में छह मजदूरों की किस्मत रातों-रात पलट गई। कल तक मजदूरी कर अपना परिवार चला रहे ये मजदूर एक झटके में ही लखपति बन गए हैं। ददरअसल जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम जारुआपुर में मजदूर सुनील कुमार को उज्जवल किस्म का डायमंड मिला है। यह 6.29 कैरेट का है। इसकी अनुमानित कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है। हीरा मिलने के बाद मजदूर की खुशी का ठिकाना नहीं है। परिवार की कई पीढ़ियों जिस गरीबी को मिटा न सकी, वह एक झटके में ही मिट गई।

छह मजदूर बने लखपति
दरअशल, सुनील घर की माली हालात एकदम खराब थी। उसके पास कोई काम भी नहीं था। मजदूर इससे काफी परेशान रहता था। फिर एक दिन वह अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर हीरा खदार खोदने का पट्टा लिया। हीरा कार्यालय से इसकी परमिशन लेकर सभी खुदाई में लग गए। लेकिन उन्हें क्या पता था कि एक दिन उनकी किस्मत ऐसे पलटी मार जाएगी कि हीरे के जैसी चमक उठेगी। बुधवार का दिन उनकी किस्मत चमकाने वाला लेकर आया।

Latest Videos

हीरे के छह पार्टनर
इसी खदान की खुदाई के लिए हर रोज की तरह बुधवार को भी जब मजदूर पहुंचा तो खुदाई के दौरान उसे उज्जवल किस्म का हीरा मिला। हीरे को देख उसकी आंखें चमक उठी। वह उसे लेकर हीरा कार्यालय पहुंचा और जमा करा दिया। उसके बाकी साथी भी काफी खुश हैं। मजदूर सुील कुमार ने बताया कि वह बेहद खुश है। उसकी तो सारी चिंता ही भगवान ने मिटा दी। हीरे के छह पार्टनर हैं। सभी के घर की स्थिति खराब है। हीरा मिलने से सभी के की चिंता मिट गई है। हम सभी बच्चों की अच्छी परवरिश को लेकर हमेशा ही परेशान रहते थे लेकिन हमारी तो भगवान ने सुन ली। 

इसे भी पढ़ें
एक झटके में करोड़पति बन गया शख्स, जो काम पूरा परिवार 20 साल में नहीं कर सका, वो चमत्कार एक पल में हो गया

पन्ना में 4 मजदूरों का डायमेंड डे: पहली बार एक ही दिन में मिले 7 बेशकीमती हीरे, कीमत जान चौंक जाएंगे आप

Share this article
click me!

Latest Videos

'जहर' बन गए कंगना रनौत के ये 5 बयान, इस वजह से बार-बार शर्मिंदा हुई BJP
Israel Lebanon: लेबनान के खिलाफ बड़ी तैयारी में इस्राइल, अमेरिका ने क्यों बताया तबाही का खतरा
मुलाकात के बाद मोदी के फैन हो गए शतरंज के धुरंधर, PM से मिली खास TIPS
फिरोजाबादः चिता की लकड़ियों को छोड़ लाश लेकर क्यों भागे घरवाले?
PM Modi LIVE : 45th FIDE Chess Olympiad चैंपियनों से ख़ास बातचीत