सार
मध्य प्रदेश के एक शख्स की किस्मत ऐसे चमकी कि वह एक झटके में करोड़पति बन गया। क्योंकि उसे पन्ना की खदान से खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
पन्ना (मध्य प्रदेश). अक्सर कहा जाता है कि कब किसी किस्मत चमक जाए और वह किस पल गरीब से अमीर बन जाए यह कोई नहीं कह सकता है। मध्य प्रदेश के एक शख्स की किस्मत ऐसे चमकी कि वह एक झटके में करोड़पति बन गया। क्योंकि उसे पन्ना की खदान से खुदाई के दौरान एक बेशकीमती हीरा मिला है। जिसकी कीमत एक करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।
यूं मिल गया खदान से 26.11 कैरेट का हीरा
दरअसल. पन्ना जिले के किशोरगंज कस्बे में रहने वाले सुशील शुक्ला को 26.11 कैरेट का हीरा मिला है। सुशील को यह हीरा कृष्णा कल्याणपुर इलाके के पास स्थित खदान में मिट्टी खुदाई के दौरान मिला है। वह इस एरिया में पिछले 20 साल से छोटे पैमाने पर ईंट के भट्टे का कारोबार करता है। लेकिन सोमवार का दिन उसकी लिए जिंदगी की सबसे अच्छा दिन साबित हुआ, जो वह करोड़पति बन गया।
अब तक का आकार में सबसे बड़ा चौथा हीरा
हीरा के बारे में जानकारी देते हुए पन्ना जिले के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने मंगलवार को कहा कि नीलामी में इस हीरे के लिए 1.20 करोड़ रुपये तक की कीमत मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हीरे को एक दो दिनों में नीलामी के लिए रखा जाएगा। जिसके बाद इससे होने वाली इनकम से सरकारी रॉयल्टी काटने के बाद बाकी का पैसा युवक को दे दिया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि पन्ना की ऊथली हीरा खदानों मैं मिलने वाले हीरो में यह अब तक का आकार में सबसे बड़ा चौथा हीरा है।
20 साल की मेहनत, लेकिन एक पल में बदल गई किस्म
खद्दान से हीरा मिलने क बाद सुशील शुक्ला ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ पिछले 20 साल से हीरा खनन के काम में शामिल रहा है। लेकिन पहली बार उन्हें इतना कीमती हीरा मिला है। हमने अपने पांच साथियों के साथ खदान को किराए पर लिया था। सोचा नहीं था कि यह खदान उनके लिए इस तरह चमत्कार करेगी। नीलामी में इस हीरे के 1.2 करोड़ मिलने के बाद मैं इसका पैसा अपने कारोबार में लगाऊंगा। जिससे और ज्यादा इनकम हो सके।
यह भी पढ़ें-11 साल में करोड़पति बन गया यह युवा किसान, 60 करोड़ के टर्न ओवर की फर्म से 3000 लोग जुड़े