गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने के लिए पैरा कमांडो की वर्दी में आया शख्स, फिर ऐसे खुल गई पोल

पुलिस पूछताछ में भी अब तक शौक के अलावा और किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सरकारी कर्मचारी न होते हुए वर्दी का उपयोग किया और चाकू रखकर आम जगहों पर घूम रहा था, जो अपराध है। जिसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया है।

भोपाल (Madhya Pradesh) । गर्लफ्रेंड को इंप्रेस करने और अपने शौक पूरा के लिए पैरा कमांडो की ड्रेस पहनना एक युवक को भारी पड़ गया। खेती-किसानी करने वाले इस शख्स को वर्दी में नहर के किनारे घूमने देख आर्मी की खुफिया टीम ने आज पकड़ लिया। पूछताछ के बाद उसे चूना भट्ठी पुलिस के हवाले कर दिया। जहां पुलिस के सामने पूरी कहानी सामने आ गई।

खेती किसानी करता है युवक
पन्ना के अजयगढ़ का रहने वाला संदीप दीक्षित (25) खेती किसानी करता है। वह आर्मी में जाना चाहता था। लेकिन, उसका सिलेक्शन नहीं हो सका। इसके बाद अपने इस शौक को पूरा करने के लिए आर्मी की वर्दी बनवाई। ड्रेस में उसने पूरी तरह से पैरा कमांडो को दी जाने वाली वर्दी की हूबहू नकल थी। मोनो से लेकर कंधे पर थ्री स्टार तक लगावा लिया था।

Latest Videos

वर्दी के सहारे लड़की के दिल में बनाई जगह
संदीप ने करीब डेढ़ महीने पहले सोशल मीडिया के माध्यम से चूना भट्टी इलाके में रहने वाली एक लड़की से संपर्क में आया। उसने लड़की को बताया था कि वह पैरा कमांडो में कैप्टन है। इसके बाद दोनों की नजदीकियां बढ़ गई थी। वो तीसरी बार भोपाल उससे मिलने आया था। बताया था कि वो पैरा कमांडो की ड्रेस पहनकर नहर के पास घूम रहा था, तभी आर्मी की इंटेलिजेंस टीम ने संदीप को पकड़कर चूना भट्टी पुलिस के हवाले किया।

शौक ने पहुंचाया सलाखों के पीछे
पुलिस पूछताछ में भी अब तक शौक के अलावा और किसी तरह की कोई संदिग्ध गतिविधि नजर नहीं आया। वहीं, पुलिस का कहना है कि आरोपी ने सरकारी कर्मचारी न होते हुए वर्दी का उपयोग किया और चाकू रखकर आम जगहों पर घूम रहा था, जो अपराध है। जिसके खिलाफ पुलिस केस दर्ज किया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग