PM Modi ने सुनाया अपना बचपन का एक किस्सा, बताया क्यों उन्हें इंदौरी पसंद, जिनके अंदाज के हैं मुरीद

क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान वाले और साफ-साफ में 5 बार खिताब जीत चुके इंदौर शहर में एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट का शुभारंभ किया। इस प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वर्चुअल लाकार्पण किया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 19, 2022 9:29 AM IST / Updated: Feb 19 2022, 03:06 PM IST

इंदौर. क्लीन सिटी के नाम से पूरी दुनिया में पहचान वाले इंदौर शहर में आज प्रधानमंत्री मोदी ने एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट का वर्चुअल लाकार्पण किया। इस दौरान पीएम ने सपाईकर्मी और प्रशासन की जमकर सरहाना करते हुए उन्हें प्रणाम किया। प्लांट के उद्घाटन के वक्त पीएम मोदी ने अपना एक बचपन का किस्सा भी सुनाया।

पीएम को इंदौर का नाम सुनते इस बात की आती थी याद
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा-बात बचपन की है, जब हम छोटे हुआ करते थे तो इंदौर का नाम सुनते ही सबसे पहले देवी अहिल्या बाई होल्कर, महेश्वर और उनके सेवाभाव का ध्यान जरूर आता था। लेकिन अब समय के साथ शहर बदला और देवी अहिल्या की प्रेरणा को खोने नहीं दिया। आज मेरे मन में इंदौर का नाम आते ही सबसे पहले 'स्वच्छता' साफ-सफाई याद आ जाती है। 

Latest Videos

यह भी पढ़ें-PM Modi ने किया एशिया के सबसे बड़े CNG प्लांट का उद्घाटन, जानिए कैसे फिर इतिहास रचने जा रहा इंदौर

'इंदौर वासियों शहर के लिए अनोखा प्रेम'
पीएम ने कहा-हमारे देश के शहरों में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, पवित्र और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं, लेकिन कमी स्वच्छता की है। आप देखिए, इंदौर को ही बहुत ज्यादा लोग इसलिए ही देखने पहुंचते हैं कि यह स्वच्छता में कैसे शीर्ष पर है। पीएम ने कहा-मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और उनकी टीम को बधाई देता हूं, जिनके समर्पण से इंदौर ने स्वच्छता और नवाचार के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है। इंदौर वासियों ने संकल्प से सिद्ध कर दिया कि उन्हें अपने नगर से कितना प्रेम है।

पीएम ने कहा-मुझे इंदौरवासियों पर
प्रधानमंत्री ने कहा-मुझे अत्यंत खुशी है कि मेरे संसदीय क्षेत्र वाराणसी में देवी अहिल्याबाई जी की प्रतिमा स्थापित की गई है। इंदौरवासी जब काशी जायेंगे, तो उन्हें गर्व और आनंद की अनुभूति होगी। सचमुच कुछ करने और चुनौतियों से निपटने का सीखना हो तो इन इंदौरियों से सीखिए। जहां कभी कचरे के पहाड़ थे, इससे वायु प्रदूषण के साथ संक्रमण का खतरा था, इंदौर वासी परेशान रहते थे। अब यहां ऐसा प्लांट स्थापित है जो इंदौर की हवा शुद्ध करने के साथ ही ऊर्जा भी देगा।

 

यह भी पढ़िए-तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री