- Home
- States
- Madhya Pradesh
- तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई
तस्वीरें में देखिए इंदौर में एशिया का सबसे बड़ा बायो प्लांट, PM Modi करेंगे उद्घाटन, कचरे से करोड़ों की कमाई
- FB
- TW
- Linkdin
दरअसल, एशिया का सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट इंदौर के नेमावर रोड पर देवगुराड़िया में बना हुआ है। कभी यहां पर जिस स्थान पर 15 लाख मीट्रिक टन कचरे के पहाड़ था, अब वहां कचरा प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लग चुकी है। यह बायो-सीएनजी संयंत्र 15 एकड़ में 150 करोड़ की लागत से बनी है।
बता दें कि देश का सबसे बड़ा और पूरे एशिया में कई मायनों में अनूठा बायो-सीएनजी संयंत्र तैयार है। इस प्लांट में रोज 550 मीट्रिक गीले कचरे से 17500 किलोग्राम बायो सीएनजी और 100 टन हाई क्वालिटी की ऑर्गेनिक खाद तैयार होगी। इंदौर में हर रोज औसतन 700 टन गीला कचरा और 400 टन सूखा कचरा निकलता है, जिसे अब ऊर्जा में बदला जाएगा।
इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह का कहना है यह मेरे लिए बड़े ही सौभाग्य की बात है कि उन्होने ही इस प्लांट का शिलान्यास कराया था। जो एशिया का सबसे बड़ा प्लांट बन गया है। जिसका लोकार्पण भी उनके सामने और प्रधानमंत्री करेंगे। उनका कहना है क प्लांट लगने से इंदौर विश्व के टॉप शहरों में आ जाएगा।
बता दें कि एक तरफ तो शहर से रोज निकलने वाले करीब 550 टन गीले खत्म होगा, वहीं इससे अब सीएनजी गैस बनाई जाएगी। इस गैस के जरिए रोजाना 400 बसों को चलाया जाएगा। जो कहीं ना कहीं शहर का प्रदूषण कम करने में भी कारगर सिद्ध होगी। इसके अलावा यहां से निकलने वाली गैस का इस्तेमाल उद्योगों में भी किया जाएगा।
वहीं इंदौर से बीजेपी सांसद शंकर लालवानी ने कहना है कि इंदौर शहर के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उनका कहना है की स्वच्छता में नंबर बनाने के बाद वेस्ट टू वेल्थ यानी कचरा से कमाई करने वाल इंदौर एक नई उपलब्धि हासिल करने वाला पहला शहर बन गया है।
एशिया के सबसे बड़ा बायो सीएनजी प्लांट नगर निगम इंदौर की इनकम तो बढ़ाएगा ही, इसके अलावा शहर की यातायात परिवहन सुविधा में भी सुधार होगा। इससे शहर की हवा को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा। इस प्लांट से नगर निगम कार्बन क्रेडिट कर करीब 8 करोड़ की इनकम हासिल करेगा। कचरे से इंदौर शहर अब पूरे 16 करोड़ हर साल कमाएगा।
बता दें कि इस सीएनजी प्लांट का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे वर्चुअली लोकार्पण करेंगे। इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय मंत्री हरदीपसिंह पुरी, राज्य मंत्री कौशल किशोर, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, मंत्री तुलसी सिलावट, उषा ठाकुर शामिल होंगे।