
ग्वालियर. 21 साल की उम्र लड़कियों की करियर बनाने की होती है, लेकिन मध्यप्रदेश के ग्वालियर से अलग ही मामला सामने आया है। जहां एक 21 साल की लड़की अपने आप को लेडी डॉन बताती है। इतना ही नहीं वह आए दिन सोशल मीडिया पर कट्टा और एक पिस्टल के साथ तस्वीरें शेयर करती है। वह कई वीडियो में सिगरेट का धुआं उड़ाते हुई दिखी। साथ ही उसने कैप्शन में लिखा- शेरनी अभी जिंदा है...वह अपने बॉयफ्रेंड के साथ लिव इन में रहती है। पुलिस ने इस लेडी डॉन समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
बॉयफ्रेंड के साथ लिव-इन में रहती
दरअसल, इस लेडी डॉन की पहचान सिमरनप्रीत कौर के रूप में हुई है जो अपने बॉयफ्रेंड हरेंद्र उर्फ हनी यादव के साथ ग्वालियर के गांधीनगर में रहती है। कुछ दिन पहले उसने अपने फोटोज और वीडियो पिस्टल के साथ शेयर किए थे। दो दिन पहले सिमरन को पूर्व ASP क्राइम राजेश दंडोतिया ने पूछताछ के लिए बुलाया। सिमरन ने पुलिस को बताया कि पिस्टल उसके दोस्त की थी। उसने सिर्फ रील बनाने के लिए ऐसा किया था। उसके पास कोई हथियार नहीं है।
12वीं पास...लेकिन पिस्टल चलाने में है माहिर
सिमरन महज 12वीं पास है, लेकिन इसके बाद भी वह पिस्टल चलाने में एक्सपर्ट है। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से दो कट्टा और एक पिस्टल मिली है। हैरानी की बात यह है कि वह 15 साल की उम्र से लिव इन में रह रही है। इससे पहले शहर के बदमाश अंकित जादौन के साथ भी रह चुकी है। अंकित ने कुछ दिन पहले ही ग्वालियर के साराफा कारोबारी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था। अंकित फिलहाल अंकित जेल में बंद है। युवती ने बताया था कि वह अंकित की गर्लफ्रेंड रह चुकी है।
नशे में धुत होकर लड़कों को ऐश कराती दिखी
बता दें कि पुलिस ने लड़की से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया था। लेकिन सिपाहियों को उसपर नजर रखने को कहा था। बाद में पता चला कि पूछताछ के दौरान उसके दोस्त हनी ने चुपके से पुलिस का वीडियो बना लिया। इन वीडियो को उसने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिए। इसके बाद दोबारा उसको मंगलवार रात को गिरफ्तार किया। जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो कई अवैध गतिविधियों वाले वीडियो मिले। वीडियो में सिमरन हुक्का पीते नशे में धुत नजर आ रही है। साथ ही लड़कों के साथ बार में ऐश करती भी दिख रही है। साथ कई फोटोज हथियारों के साथ भी हैं।
मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।