चीन से आई कोरोना संदिग्ध लड़की स्क्रीनिंग से पहले गायब, पुलिस ने कहा- कहीं दिखे तो बताओ...

Published : Mar 19, 2020, 11:52 AM ISTUpdated : Mar 19, 2020, 02:06 PM IST
चीन से आई कोरोना संदिग्ध लड़की स्क्रीनिंग से पहले गायब, पुलिस ने कहा- कहीं दिखे तो बताओ...

सार

 चीन से भारत घूमने आई यह कोरोना वायरस संदिग्ध लड़की स्क्रीनिंग से पहले भोपाल के एक अस्पताल से भाग निकली। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

भोपाल. कोरोना का कहर भारत में लगातार बढ़ता जा रहा है। रोज इससे संक्रमित मरीजों की संख्य बढ़ती जा रही है। इसी बीच चीन से भारत घूमने आई एक कोरोना वायरस की संदिग्ध लड़की स्क्रीनिंग से पहले भोपाल के एक अस्पताल से भाग निकली।

जांच करने से पहले ही हॉस्पिटल से भागी
दरअसल, मंगलवार के दिन यह लड़की हबीबगंज रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार करती मिली थी। जिसके बाद उसको पकड़कर शहर के जेपी अस्पताल में जांच करने के लिए भर्ती कराया था। जहां डॉक्टरों को उसका बुधवार के दिन सेंपल लेना था। लेकिन वह नमूना देने से पहले ही हॉस्पिटल से भाग गई। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। आम लोगों से अपील करते हुए पुलिस ने कहा- जहां कहीं भी यह लड़की दिखाई दे, तुरंत पुलिस को सूचित करें।

राजस्थान, यूपी और एमपी में घूमी यह लड़की
जानकारी के मुताबिक, करीब 4 महीने पहले यह यह लड़की चीन के वुहान शहर से सिंगापुर घूमने निकली थी। जिसके करीब 15 दिन बाद वहां से वो दिल्ली आ गई। फिर वह अपने देश जाना चाहती थी, लेकिन चीन में कोरोना के चलते उसके माता-पिता ने देश लौटने के लिए मना कर दिया। इसके बाद वो राजस्थान, उत्तरप्रदेश और बाद में मध्य प्रदेश को मिलाकर कई शहरों में घूमी। फिर वह भोपाल के एक होटल में कमरा लेने के लिए गई। जहां होटल मैनेजर ने रूम देने से मना कर दिया और पुलिस को उसके बारे में सूचना दी।

भोपाल में सामने आए कोरोना के 4 संदिग्ध 
मंगलवार के दिन भोपाल में भी कोरोनावायरस के 4 संदिग्ध सामने आए हैं। जहां उनको शहर के एक रेस्टोंरेंट से पकड़ा  गया। जानकारी के मुताबिक, इन चार युवकों में से इनका एक दोस्त कुछ दिन पहले इंग्लैंड से भोपाल आया है। इन चारों को होटल में आइसोलेट कर दिया गया है। इनके ब्लड सैंपल ले लिए गए हैं। बुधवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनकी जांच की।

देश में 170 से ज्यादा कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या  
भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 170 से ज्यादा हो गई है। इसके चलते देश में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में पीड़ितों का आंकड़ा बढ़कर 45 हो गया है। इसके अलावा आंध्र प्रदेश में 2, दिल्ली में 10, हरियाणा में 17, कर्नाटक में 14 ,केरल में 27, पंजाब में 2, राजस्थान में 7, तमिलनाडु में एक, तेलंगाना में 13, जम्मू-कश्मीर में 1, लद्दाख में 8, उत्तर प्रदेश में 17, उत्तराखंड में एक, ओडिशा में एक और पश्चिम बंगाल में एक केस सामने आए हैं। 

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

CCTV फुटेज ने MP पुलिस की साख पर लगाया दाग, बर्बाद करने चले थे बेगुनाह छात्र की जिंदगी
MP में भीषण हादसा : स्क्वॉड टीम के 4 पुलिस जवानों की मौत, लेकिन डॉग को खरोंच नहीं