आमिर की कलश पूजा और शाहरुख़ की वैष्णो देवी यात्रा पर सियासत, मंत्री बोले- पूजा करें, बस भावना न आहत करें

Published : Dec 14, 2022, 11:57 AM ISTUpdated : Dec 14, 2022, 11:59 AM IST
आमिर की कलश पूजा और शाहरुख़ की वैष्णो देवी यात्रा पर सियासत, मंत्री बोले- पूजा करें, बस भावना न आहत करें

सार

बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की हाल ही में उनके कार्यालय में कलश पूजा और शाहरुख खान की वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है।

भोपाल(Madhya Pradesh). बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान की हाल ही में उनके कार्यालय में कलश पूजा और शाहरुख खान की वैष्णो देवी की यात्रा को लेकर अब सियासत शुरू हो गई है। इसे लेकर मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का एक बयान सामने आया है। उनसे पत्रकारों ने जब इन दोनों मामलों पर सवाल किया तब नरोत्तम मिश्रा ने कहा, "समाज अब जागरूक हो गया है। अगर वो अब इसे समझ गए हैं, तो ये अच्छा है। हर किसी को अपने विश्वास के अनुसार पूजा करने का अधिकार है। कोई किसी भी भगवान की पूजा कर सकता है लेकिन सिर्फ दूसरों की आस्था को ठेस ना पहुंचाएं।"

गौरतलब है कि हाल ही में बॉलीवुड स्टार आमिर खान ने अपने कार्यालय में कलश पूजा की थी। वहीं शाहरुख़ खान वैष्णो देवी की यात्रा पर गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफ़ॉर्म पर इसे लेकर खूब हो-हल्ला हुआ था। इसी मामले में मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान सामने आया है। गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, ''सभी को अपनी-अपनी आस्था के अनुसार पूजा-अर्चना करने का अधिकार है, लेकिन किसी की भावना को आहत नहीं करें।

नरोत्तम मिश्रा ने इस बैंक विज्ञापन पर जताई थी आपत्ति 
गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही नरोत्तम मिश्रा ने आमिर खान और कियारा आडवाणी को एक नवविवाहित जोड़े के रूप में पेश करने वाले एक बैंक विज्ञापन पर आपत्ति जताई थी। विज्ञापन में आमिर और कियारा को नवविवाहित जोड़े के रूप में अपनी शादी से लौटते हुए दिखाया गया था और चर्चा की गई कि दोनों बिदाई के दौरान नहीं रोए थे। विज्ञापन में आगे दिखाया गया कि जोड़ा दुल्हन के घर पहुंचता है और दूल्हा दुल्हन के घर में पहला कदम रखता है, जो परंपारिक प्रथा के विपरीत था। विज्ञापन को अनुचित मानते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा था कि भारतीय परंपरा, रीति-रिवाजों और देवी-देवताओं के बारे में ऐसी बातें खासकर आमिर खान से आती रहती हैं। उन्होंने ये भी कहा था कि, "मेरा मानना ​​है कि उन्हें किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की इजाजत नहीं है।"

आमिर ने की थी कलश पूजा, शाहरुख़ गए थे वैष्णो देवी 
बॉलीवुड पर पिछले कुछ समय से धार्मिक भावनाओं को आहत करने के कई आरोप नरोत्तम मिश्रा लगा चुके हैं। हाल ही में आमिर खान को आमिर खान प्रोडक्शन के ऑफिस में कलश पूजा करते देखा गया जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने उनकी आस्था पर सवाल खड़े किए थे। शाहरुख खान ने भी हाल ही में जम्मू में वैष्णो देवी मंदिर का दौरा किया था, जिसकी तस्वीरें वायरल हुई थीं।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Bhopal Weather Today: मकर संक्रांति पर भोपाल का मौसम कैसा रहेगा? दिखेगा ठंड और धूप का शानदार मेल
MP: स्कूल शिक्षा विभाग के निर्माण कार्य समय पर पूरे हों, मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया तकनीकी विंग बनाने का आदेश