गजब का जज्बा: जिन्हें 2 बार मौत छू भी नहीं पाई, हजारों लाशों के बीच बचे जिंदा..अब कोरोना को दी मात

ऐसे जिंदादिल इंसान हैं 66 वर्षीय अरुणकांत मिश्रा, जो दिव्यांग हैं, लेकिन उनके जज्बे के चलते मौत उनको छू भी नहीं पाई। 36 साल पहले 1984 में जब गैस त्रासदी हुई तो अरुणकांत भोपाल में ही थे।

भोपाल, अक्सर लोगों की जुबान से सुना है कि जिसके अंदर हौसला बरकरार हो और सोच पॉजिटिव हो उस इंसान को कभी कुछ नहीं हो सकता है। राजधानी भोपाल के ऐसी ही एक शख्स हैं, जिन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार मौत को मात दी है।

हजारों लाशों के ढेर के बीच पूरे परिवार को बचाया
दरअसल, ऐसे जिंदादिल इंसान हैं 66 वर्षीय अरुणकांत मिश्रा, जो दिव्यांग हैं, लेकिन उनके जज्बे के चलते मौत उनको छू भी नहीं पाई। 36 साल पहले 1984 में जब गैस त्रासदी हुई तो अरुणकांत भोपाल में ही थे। उस वक्त जब वह जहरीली गैस के शिकार तो हुए, उन्होंने ना केवल खुद को बचाया, बल्कि अपनी मां और भाई को भी सुरक्षित रखा। हजारों लाशों के ढेर के बीच वह अपने परिवार को जिंदा बचाकर ले गए।

Latest Videos

डॉक्टरों ने भी हारी हिम्मत..लेकिन उन्होंने जीत ली जंग
वहीं अब जब कोरोना महामारी ने पूरी दुनिया में लाखों लोगों को मौत की नींद सुलाया, तब भी अरुणकांत ने अपना हौसला नहीं खोया। वह कोरोना से संक्रमित हुए और उनके फेफड़ों में 40 फीसदी संक्रमण फैल गया। आनन-फानन में उन्हें भोपाल की सुपर स्पेशिएलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों का कहना था कि इस हालत में किसी भी मरीज का बचना बहुत मुश्किल होता है। लेकिन अरुणकांत ने इस दौरान जो जज्बा दिखाया, उससे कोरोना भी उनके आगे हार गया और वह निगेटिव होकर घर लौटे।

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम