उज्जैन में जोरों पर है पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां, जानें क्या हो रहा खास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उसका उदघाटन करने आ रहे हैं।

Ujjwal Singh | Published : Oct 7, 2022 9:16 AM IST

उज्जैन (Madhya Pradesh). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उसका उदघाटन करने आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद है और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगातार बात करते हुए तैयारियों को देख रहे हैं। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले फेज का शुभारम्भ करने पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि, "उज्जैन पुलिस लाइन में कई हेलीपैड हैं जिसमें से एक हेलीपैड को पीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट के दिन पीएम के हेलीकाप्टर की लैंडिंग के लिए चिन्हित हेलीपैड का दायरा भी बढाया जा रहा है, क्योंकि पीएम का हेलिकॉप्टर बड़ा है और उनके साथ और भी हेलिकॉप्टर होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पहले इंदौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे फिर वह हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगे। 

Latest Videos

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर मंदिर 
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। अब यहां एक भव्य कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है जिसका  उदघाटन करने पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के आवास और शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी उज्जैन में तकरीबन दो से ढाई घंटे बिताएंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया