उज्जैन में जोरों पर है पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां, जानें क्या हो रहा खास

Published : Oct 07, 2022, 02:46 PM IST
उज्जैन में जोरों पर है पीएम मोदी के आगमन की तैयारियां, जानें क्या हो रहा खास

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उसका उदघाटन करने आ रहे हैं।

उज्जैन (Madhya Pradesh). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। नवनिर्मित महाकाल कॉरिडोर के पहले चरण का काम पूरा होने के बाद पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उसका उदघाटन करने आ रहे हैं। उनके दौरे को लेकर प्रशासनिक अमला पूरी तरह से मुस्तैद है और तमाम व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लगातार बात करते हुए तैयारियों को देख रहे हैं। 

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से करीब 200 किलोमीटर दूर 856 करोड़ रुपये की लागत वाली महाकालेश्वर मंदिर कॉरिडोर के पहले फेज का शुभारम्भ करने पीएम मोदी 11 अक्टूबर को उज्जैन पहुंचेंगे। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया कि, "उज्जैन पुलिस लाइन में कई हेलीपैड हैं जिसमें से एक हेलीपैड को पीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग के लिए तैयार किया जा रहा है। इस मेगा इवेंट के दिन पीएम के हेलीकाप्टर की लैंडिंग के लिए चिन्हित हेलीपैड का दायरा भी बढाया जा रहा है, क्योंकि पीएम का हेलिकॉप्टर बड़ा है और उनके साथ और भी हेलिकॉप्टर होंगे। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी पहले इंदौर हवाई अड्डे पर उतरेंगे फिर वह हेलिकॉप्टर से उज्जैन पहुंचेंगे। 

देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है महाकालेश्वर मंदिर 
उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 'ज्योतिर्लिंगों' में से एक है और यहां साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है। अब यहां एक भव्य कॉरिडोर का निर्माण कराया गया है जिसका  उदघाटन करने पीएम मोदी यहां आ रहे हैं। मध्य प्रदेश के आवास और शहरी विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने गुरुवार को कहा कि पीएम मोदी उज्जैन में तकरीबन दो से ढाई घंटे बिताएंगे।

PREV

मध्य प्रदेश में सरकारी नीतियों, योजनाओं, शिक्षा-रोजगार, मौसम और क्षेत्रीय घटनाओं की अपडेट्स जानें। भोपाल, इंदौर, ग्वालियर सहित पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए MP News in Hindi सेक्शन पढ़ें — सबसे भरोसेमंद राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

पति दिल्ली में कर रहा दूसरी शादी की तैयारी-पाकिस्तानी निकिता ने PM मोदी से मांगा इंसाफ
Indore: 2 साल की बच्ची से रेप-हत्या की कोशिश करने वाले दरिंदे को 4 बार उम्रकैद की सजा