इंदौर में शुरु हुआ प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लिया तैयारियों का जायजा

इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके थे।

इंदौर(Madhya Pradesh). इंदौर में होने वाले तीन दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए प्रवासी भारतीयों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। शनिवार शाम 4 बजे तक 900 से अधिक प्रवासी भारतीय इंदौर पहुंच चुके थे। प्रवासी भारतीयों का इंदौर एयरपोर्ट पर स्वागत किया गया। यहां से वे होटल या होम स्टे के लिए इंदौरियों के घरों तक पहुंचे। वहीं कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर और केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन भी इंदौर आ चुके हैं। दोनों मंत्रियों ने एनआरआई सम्मेलन की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही संबंधित अफसरों के साथ बैठक भी की।

इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने विमानतल पर यूएई के सबसे बड़े यूथ डेलीगेशन का स्वागत किया। प्रवासी भारतीयों के लिए महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने खासतौर पर बनवाए माहेश्वरी चन्देरी प्रिंट से निर्मित दुपट्टे पर माता अहिल्या की प्रतिक्रति एवं राजवाड़ा की प्रतिकृति भेंट कर उनका स्वागत किया। इधर, NRI के रजिस्ट्रेशन का काम ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) पर शुरू हो गया है। इसके लिए बीसीसी पर दो काउंटर लगाए गए हैं। यहां एनआरआई के लिए रजिस्ट्रेशन के साथ हेल्प डेस्क भी शुरू की गई है। फॉरेन डेलीगेट, मीडिया, पीएमओ के अधिकारी, एनआरआई सहित अन्य सभी लोग यहां पास जमा कर रहे हैं।

Latest Videos

गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा भी तैयारियां देखने पहुंचे इंदौर 
इंदौर जिले के प्रभारी तथा गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने आज यहां वरिष्ठ अधिकारियों के साथ ब्रिलिएंट कन्वेंशन सेंटर में प्रवासी भारतीय सम्मेलन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लिया। इस अवसर पर प्रदेश के अतिरिक्त मुख्य सचिव मोहम्मद सुलेमान, संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी, नगर निगम आयुक्त प्रतिभा पाल सहित आयोजन से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।  गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने आयोजन से जुड़े अधिकारियों से चर्चा की और कहा कि व्यवस्था लगभग पूर्ण हो गई है। यह सुनिश्चित किया जाए कि व्यवस्था अंतिम समय तक सुचारू रूप से बनी रहे। किसी को भी कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

सीएम शिवराजसिंह ने किया ट्वीट
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन की तैयारियों को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा कि अद्भुत और अनुपम हैं ये दृश्य! इंदौर का कोना-कोना झिलमिलाती रोशनी से सराबोर है। लग रहा है मानो हर इंदौरवासी आतुर है प्रवासी भारतीयों के भव्य स्वागत के लिए। मन अभिभूत है। इसके साथ ही सीएम ने इंदौर के राजवाड़ा, गांधी हॉल और कृष्णपुरा छत्री की तस्वीरों को शेयर किया है। ये सभी स्थान रोशनी से जगमग हैं।

इसे भी पढ़ें...

इंदौर में जुटेंगे टाटा, बिरला, अडानी समेत बड़े उद्योगपति, ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट से खुलेगी बड़े निवेश की राह

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh